गूगल हर साल अपना सबसे बड़ा टेक इवेंट Google I/O आयोजित करता है और इस साल यानी 2025 में ये इवेंट 20 और 21 मई को हो रहा है. अगर आप टेक्नोलॉजी के दीवाने हैं या जानना चाहते हैं कि गूगल इस बार क्या नया लेकर आ रहा है, तो यह इवेंट आपके लिए बहुत खास होने वाला है.
कहां और कब देखें Google I/O 2025?
गूगल I/O 2025 का मुख्य इवेंट यानी कीनोट 20 मई से शुरू होने वाला है. यह इवेंट सुबह 10 बजे (PDT), दोपहर 1 बजे (EDT) और शाम 6 बजे (BST) पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. आप इसे गूगल के आधिकारिक YouTube चैनल पर बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं. इसके अलावा, गूगल I/O की वेबसाइट पर जाकर आप इस इवेंट को अपने कैलेंडर में जोड़ सकते हैं और चाहें तो रजिस्ट्रेशन भी कर सकते हैं, ताकि आपको गूगल की ओर से सभी ताज़ा अपडेट मिलते रहें.
इस बार क्या खास होगा Google I/O 2025 में?
गूगल का फोकस इस बार फिर से AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) पर रहेगा. पिछली बार की तरह इस बार भी ‘AI’ सबसे ज़्यादा बार सुना जाने वाला शब्द बनने वाला है.
Android 16 की नहीं होगी उतनी चर्चा
गूगल ने एंड्रॉइड 16 को I/O से पहले ही एक अलग वर्चुअल इवेंट में लॉन्च कर दिया है. इस इवेंट में नए Material 3 Expressive डिज़ाइन, सिक्योरिटी फीचर्स और Gemini के एंड्रॉइड डिवाइसेज में इस्तेमाल को लेकर काफी जानकारी दी गई थी. तो I/O 2025 में एंड्रॉइड की चर्चा कम ही होगी.
Android XR और Project Moohan
इस बार गूगल और सैमसंग की साझेदारी से बन रहे मिक्सड रियलिटी हेडसेट (Mixed Reality Headset) पर भी सबकी नजरें होगी, जिसे Project Moohan कहा जा रहा है. गूगल ने अभी तक XR (एक्सटेंडेड रियलिटी) पर ज्यादा कुछ नहीं बताया है, इसलिए उम्मीद है कि I/O में इसका खुलासा होगा.
Gemini AI में जबरदस्त अपडेट
इसके अलावा इवेंट के दौरान गूगल की अपनी AI टेक्नोलॉजी Gemini को लेकर कई बड़ी घोषणाएं हो सकती हैं. Gemini के 2.5 Pro वर्जन में कोडिंग, लॉजिक और यूजर हेल्पफुलनेस के लेवल को पहले से बेहतर बनाया गया है. इसके अलावा गूगल के दूसरे AI प्रोजेक्ट्स जैसे DeepMind, LearnLM और Project Astra पर भी अपडेट्स आने की पूरी संभावना है.
इन प्रोडक्ट्स पर भी नजर
AI के अलावा गूगल अपने बाकी प्रोडक्ट्स जैसे Gmail, Chrome, Google Play Store आदि में भी कुछ नए फीचर्स की घोषणा कर सकता है. ये अपडेट्स शायद डेवलपर सेशंस में ज्यादा विस्तार से बताए जाएं.
कुल मिलाकर अगर आप जानना चाहते हैं कि गूगल के आने वाले महीनों में क्या धमाका करने वाला है, चाहे वो AI हो, XR हेडसेट्स हों या आपके रोज़मर्रा के गूगल ऐप्स – तो आज यानी 20 मई को होने वाला Google I/O 2025 इवेंट मिस मत कीजिए.
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News