Last Updated:May 20, 2025, 09:07 ISTजेपी मॉर्गन चेस के सीईओ जेमी डिमोन ने ट्रंप की टैरिफ नीति को खतरनाक बताया और चेतावनी दी कि इससे अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर गंभीर असर पड़ सकता है. उन्होंने शेयर बाजार में भारी गिरावट की संभावना जताई.डिमोन ने चेतावनी दी कि आने वाले हफ्तों में शेयर बाजार में 10% तक की गिरावट देखी जा सकती है.हाइलाइट्सजेपी मॉर्गन के सीईओ ने ट्रंप की टैरिफ नीति को खतरनाक बताया.डिमोन ने अमेरिकी शेयर बाजार में भारी गिरावट की संभावना जताई.टैरिफ नीति से अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर गंभीर असर पड़ सकता है.नई दिल्ली. दुनिया के सबसे ताकतवर बैंकर और जेपी मॉर्गन चेस के सीईओ जेमी डिमोन ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति को लेकर गंभीर चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि अमेरिका की अर्थव्यवस्था पर इसका असली असर सामने आना अभी बाकी है. डिमोन का कहना है कि आने वाले समय में अमेरिकी शेयर बाजार में भारी गिरावट आ सकती है. उन्होंने कहा कि फिलहाल शेयर बाजार में जो तेजी दिख रही है, उसके पीछे एक गहरा और कम आंका गया खतरा छिपा हुआ है. डिमोन ने कहा, “हमारे पास दुनिया की सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था है. हमारा प्रति व्यक्ति GDP 85,000 डॉलर है जबकि चीन का सिर्फ 15,000 डॉलर. लेकिन यह जरूरी है कि व्यापार नीति जिम्मेदारी से बनाई जाए, वरना इसका असर व्यापक होगा.”
जेपी मॉर्गन की वार्षिक निवेशक बैठक में डिमोन ने ट्रंप की टैरिफ नीति को “काफी चरम” बताया और कहा कि भले ही अप्रैल 2 को ज्यादातर टैरिफ पर 90 दिनों की अस्थायी राहत दी गई है, लेकिन इस नीति के दीर्घकालिक परिणाम बहुत खतरनाक हो सकते हैं. डिमोन ने चेताया कि बढती कीमतें, अस्थिर व्यापार प्रवाह और कृत्रिम रूप से बढ़ी एसेट वैल्यू अमेरिका की आर्थिक नींव को हिला सकती है.
मंदी आई तो संभाल नहीं पाएगा केंद्रीय बैंक
डिमोन ने कहा, “हमें नहीं पता कि बाकी देश कैसे प्रतिक्रिया देंगे. लेकिन यह जरूर है कि अमेरिका की वैश्विक स्थिति स्थायी रूप से कमजोर हो सकती है.” उन्होंने साथ ही यह चिंता भी जताई कि यदि टैरिफ नीति के कारण मंदी आती है, तो केंद्रीय बैंक भी इसे संभालने में सक्षम नहीं होंगे. उन्होंने कहा, “हमारे केंद्रीय बैंक खुद को सर्वशक्तिमान समझते हैं, लेकिन वे सिर्फ अल्पकालिक ब्याज दरें तय करते हैं.”
बाजार में लापरवाही
डिमोन ने स्पष्ट तौर पर कहा कि बाजार में एक “असाधारण स्तर की लापरवाही” देखी जा रही है. उन्होंने कहा, “अमेरिका ने आखिरी बार 10% टैरिफ सभी व्यापारिक साझेदारों पर 1971 में लगाए थे. अब वही स्थिति दोहराई जा रही है, लेकिन वैश्विक अर्थव्यवस्था आज कहीं अधिक जटिल और परस्पर जुड़ी हुई है.”
डिमोन ने चेतावनी दी कि आने वाले हफ्तों में शेयर बाजार में 10% तक की गिरावट देखी जा सकती है. इसके साथ ही उन्होंने कॉरपोरेट क्रेडिट को लेकर भी चिंता जताई. उन्होंने कहा कि कंपनियां जो वर्षों से सस्ते कर्ज पर निर्भर थीं, अब कर्ज लेने के लिए मुश्किल स्थितियों का सामना कर रही हैं. डिमोन ने कॉरपोरेट लोन को “खराब जोखिम” बताया और कहा कि देश में एक क्रेडिट क्रंच यानी ऋण संकट भी पैदा हो सकता है.
टैरिफ अमेरिका में कर रहा दिक्कत
डिमोन की चेतावनी ऐसे समय में आई है जब कई बड़ी कंपनियां टैरिफ के असर को लेकर अलर्ट हो गई हैं. Walmart ने अपनी हालिया आय रिपोर्ट में कहा है कि उसे टैरिफ के कारण कीमतें बढ़ानी पड़ सकती हैं और इसे उसने “इतिहास में अभूतपूर्व लागत बढ़ोतरी” करार दिया है. वहीं, जनरल मोटर्स, जेटब्लू और वोल्वो जैसी कंपनियों ने बाजार की अनिश्चितता और लागत में बढ़ोतरी के चलते अपने आगे के आर्थिक अनुमान (forward guidance) को रोक दिया है.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :New Delhi,New Delhi,Delhihomebusinessदुनिया के सबसे ताकतवर बैंकर की ये चेतावनी ट्रंप के माथे पर ला देगी पसीना
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News