डायरेक्टर और प्रोड्यूसर का फिल्म कास्टिंग में क्या रोल होता है? अदित्यो सुरण्‍ना ने बताई हकीकत

Must Read

Adityoa Suranna On Casting: साइकोलॉजिकल-थ्रिलर फिल्म ‘पुणे हाईवे’ 23 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिल्म को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये दर्शकों को मेंटल और इमोशनल लेवल पर झकझोर देगी. अमित साध और जिम सर्भ स्टारर वाली इस फिल्म के कास्टिंग डायरेक्टर अदित्यो सुरण्‍ना है जिनकी पैनी नजर और सूझबूझ ने इस फिल्म की आत्मा को पर्दे पर जिंदा करने का काम किया है.

अदित्यो सुरण्‍ना ने पिछले एक दशक में इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाआ है. उन्होंने ‘पुणे हाईवे’ के लिए ऐसे कलाकारों को चुना है जो ना सिर्फ किरदार में फिट बैठते हैं, बल्कि उस मेंल प्रेशर और इमोशनल टेंशन को भी पूरी तरह से जीते हैं, जो फिल्म की सबसे बड़ी ताकत है. फिल्म की रिलीज से पहले अदित्यो ने किसी फिल्म में डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के कास्टिंग रोल को लेकर बात की है. 

‘हर कोई क्लियैरिटी और भरोसे के साथ काम करता है’
अदित्यो सुरण्ना ने बताया है कि क्या कभी फिल्मों के डायरेक्टर या प्रोड्यूसर उनकी चॉइस पर सवाल उठाते हैं. उन्होंने कहा- ‘मेरे एक्सपीरियंस में हम सब एक ही पेज पर होते हैं और ‘पुणे हाईवे’ में ये बहुत अच्छे से देखने को मिला. इस प्रोजेक्ट में एक बेहतरीन तालमेल था, सभी ने एक-दूसरे की ताकतों पर भरोसा किया. खास बात ये थी कि प्रोड्यूसर ही को-डायरेक्टर और राइटर भी हैं, जिससे क्रिएटिविटी बिलकुल क्लियर थी. मैं मानता हूं कि डायरेक्टर इस जहाज का कैप्टन होता है और मेरा काम है उनके नजरिए को समझना और उसके मुताबिक टैलेंट को जोड़ना. जब हर कोई क्लियैरिटी और भरोसे के साथ काम करता है, तो कास्टिंग अपने आप शानदार हो जाती है.’

कास्टिंग डायरेक्टर के तौर पर अदित्यो सुरण्‍ना का करियर
अदित्यो सुरण्‍ना पहले भी शानदार सीरीज और शोज के लिए कास्टिंग कर चुके हैं. इनमें नेल पॉलिश, अभय, क्रिमिनल जस्टिस, कमांडर करण सक्सेना जैसी सीरीज, रीता सान्या (हॉटस्टार) और बारिश सीजन 1-2  (ALT बालाजी) शामिल हैं. ‘पुणे हाईवे’ के बाद उनके पास Memory X जैसे अपकमिंग प्रोजेक्ट पाइपलाइन में हैं. उनकी कास्टिंग जर्नी सिर्फ फिल्मों और सीरीज तक सीमित नहीं रही है. वेअमूल, फेयर एंड लवली और आईसीआईसीआई बैंक जैसे बड़े ब्रांड्स के ऐड कैंपेन हो या दीया और बातें हम (स्टार प्लस), ये उन दिनों की बात है (सोनी टीवी), बैरिस्टर बाबू (कलर्स) जैसे 100 से ज्यादा टीवी शो, हर जगह कास्टिंग को एक कला में बदल चुके हैं.

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -