Indian Railway Fine: भारतीय रेलवे ने स्टेशन परिसरों पर थूकने वालों से महज तीन महीनों में 32 लाख रुपये से ज्यादा का जुर्माना वसूल किया है. पूर्व रेलवे (ER) ने साल 2025 के शुरुआती तीन महीनों में इतना जुर्माना वसूला है. यह जानकारी रेलवे के एक सीनियर अधिकारी ने दी है.
अधिकारी ने बताया कि जनवरी से मार्च 2025 तक अलग-अलग स्टेशन परिसरों में थूकने और कूड़ा फैलाने वाले कुल 31 हजार 576 लोगों को पकड़ा गया और उनसे जुर्माने की वसूली की गई. जिसके परिणामस्वरूप रेलवे को जुर्माने के रूप में 32 लाख 31 हजार 740 रुपये वसूल किए.
उन्होंने कहा, ‘इन उपायों का उद्देश्य न केवल अनुशासन लागू करना है, बल्कि व्यवहार में दीर्घकालिक परिवर्तन लाना भी है.’ बता दें कि पूर्व रेलवे का मुख्यालय कोलकाता में है.
रेलवे स्टेशन पर थूककर गंदगी फैलाते हैं लोग
अधिकारी के मुताबिक, वह स्टेशन परिसर में स्वच्छता सुनिश्चित करने और अपने पूरे नेटवर्क में रेल पटरियों को कचरा मुक्त बनाए रखने के लिए वह ठोस प्रयास कर रहा है. पूर्व रेलवे के एक अधिकारी ने सोमवार (19 मई, 2025) को बताया, ‘स्वच्छता में सबसे बड़ी बाधा यह है कि कुछ यात्री और रेल उपयोगकर्ता प्लेटफॉर्म पर और स्टेशन परिसर में थूकते हैं और गंदगी फैलाते हैं.’
सफाई दिखाने वाले गुलाब देकर सम्मानित
ईआर अधिकारी ने कहा कि जिन यात्रियों और स्टेशन परिसर पर सामान बेचने वाले लोगों ने स्वच्छता की अच्छी आदतें प्रदर्शित कीं, उन्हें रेल प्रशासन की ओर से गुलाब देकर सम्मानित किया गया और प्रोत्साहित किया गया.
पूर्व रेलवे चला रहा जागरूकता अभियान
उन्होंने कहा कि पूर्व रेलवे ने अपने कई रेलवे स्टेशनों पर व्यापक जागरूकता अभियान शुरू किए हैं, जिसका उद्देश्य यात्रियों और रेल उपयोगकर्ताओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है. ये अभियान स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों, रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और स्टेशन कर्मचारियों की सक्रिय भागीदारी से नियमित आधार पर चलाये जाते हैं.
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS