सेबी भी पड़ी चोकसी के पीछे, मांगे 2 करोड़ रुपये, कहा- नहीं दिए तो…

Must Read

Last Updated:May 19, 2025, 19:55 ISTसेबी ने मेहुल चोकसी को 2.1 करोड़ रुपये का भुगतान करने का नोटिस भेजा है. चोकसी पर इनसाइडर ट्रेडिंग का आरोप है. भुगतान न करने पर उसकी संपत्ति जब्त और गिरफ्तारी हो सकती है.मेहुल चोकसी अभी बेल्जियम में पुलिस की हिरासत में है. हाइलाइट्ससेबी ने मेहुल चोकसी को 2.1 करोड़ रुपये का नोटिस भेजा.भुगतान न करने पर चोकसी की संपत्ति जब्त होगी.चोकसी पर इनसाइडर ट्रेडिंग का आरोप है.नई दिल्ली. हीरे के कारोबार से जुड़े और लंबे समय से भारत से भागे हुए मेहुल चोकसी को बाजार नियामक सेबी (भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड) ने बड़ा झटका दिया है. सेबी ने उसे 2.1 करोड़ रुपये का भुगतान करने के लिए नोटिस भेजा है. यह रकम इनसाइडर ट्रेडिंग नियमों को तोड़ने के मामले में जुर्माने और ब्याज के रूप में मांगी गई है.

इनसाइडर ट्रेडिंग का मतलब होता है कंपनी की गोपनीय जानकारी को किसी को बताकर उसका फायदा उठाना या दूसरों को दिलाना. सेबी के मुताबिक, चोकसी ने गीतांजलि जेम्स लिमिटेड से जुड़ी ऐसी ही खास जानकारी अपने जानकार को दी थी, जिससे उसने समय रहते कंपनी के शेयर बेचकर नुकसान से बचाव कर लिया.

ये भी पढे़ं- चकाचक सड़क, किनारों पर खूबसूरत पेड़-पौधे, 60 किलोमीटर लंबा ये रोड बना देगा दिल्‍ली वालों की लाइफ

पहले भी लगा था जुर्माना

चोकसी पर पहले ही जनवरी 2022 में 1.5 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया था, लेकिन उसने अब तक यह रकम नहीं चुकाई है. अब सेबी ने 15 मई को नया नोटिस जारी करते हुए कहा है कि अगर वह 15 दिनों के अंदर यह पूरी रकम नहीं देता, तो उसकी संपत्ति और बैंक खाते जब्त कर लिए जाएंगे. साथ ही उसे गिरफ्तार भी किया जा सकता है.

बेच देंगे संपत्ति

सेबी ने साफ कहा है कि यह रकम वसूलने के लिए उसकी चल (जैसे गाड़ियां, बैंक बैलेंस) और अचल (जैसे जमीन-जायदाद) संपत्ति भी बेची जा सकती है. चोकसी गीतांजलि जेम्स कंपनी के चेयरमैन और प्रमोटर रह चुके हैं. वह नीरव मोदी के मामा भी हैं. दोनों पर पंजाब नेशनल बैंक (PNB) से 14,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है. यह घोटाला साल 2018 में सामने आया था, जिसके बाद दोनों देश छोड़कर भाग गए थे.

कहां हैं दोनों?

मेहुल चोकसी, जो पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले में वांछित हैं, वर्तमान में बेल्जियम के एंटवर्प शहर में हिरासत में हैं. उन्हें 12 अप्रैल 2025 को भारतीय अधिकारियों के प्रत्यर्पण अनुरोध के बाद बेल्जियम में गिरफ्तार किया गया था. चोकसी ने 2018 में भारत से भागकर एंटीगुआ और बारबुडा की नागरिकता प्राप्त की थी. हाल ही में उन्होंने बेल्जियम में ‘F रेजिडेंसी कार्ड’ प्राप्त की, जो उनकी पत्नी प्रीति चोकसी की बेल्जियन नागरिकता के आधार पर संभव हुआ. वर्तमान में, चोकसी बेल्जियम की जेल में बंद हैं और उन्होंने अपनी गिरफ़्तारी के खिलाफ अपील दायर की है. उनके वकील का कहना है कि चोकसी कैंसर के इलाज के लिए बेल्जियम में हैं और उन्हें भारत प्रत्यर्पित करना उनके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है. नीरव मोदी इस समय लंदन की जेल में बंद है, जबकि मेहुल चोकसी 2018 से कैरेबियन देश एंटीगुआ में रह रहा था. इलाज के नाम पर वह पिछले साल बेल्जियम गया और वहीं से हाल ही में भारतीय एजेंसियों के कहने पर उसे गिरफ्तार किया गया.

सेबी ने क्या कहा?

इस पूरे मामले में सेबी का कहना है कि दिसंबर 2017 में गीतांजलि कंपनी से जुड़ी कुछ फर्जी गारंटी (लेटर ऑफ अंडरटेकिंग) की जानकारी अंदर ही अंदर फैली थी. तभी चोकसी ने अपने करीबी राकेश गजेरा को यह जानकारी दी और गजेरा ने समय रहते कंपनी में अपनी सारी हिस्सेदारी (5.75%) बेच दी. अब सेबी इस बात को गंभीर मानते हुए चोकसी से सख्ती से जुर्माना वसूलना चाहती है और तय समय पर भुगतान नहीं होने की हालत में कानूनी कार्रवाई करने जा रही है.
Jai Thakurजय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे…और पढ़ेंजय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे… और पढ़ेंभारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :New Delhi,Delhihomebusinessसेबी भी पड़ी चोकसी के पीछे, मांगे 2 करोड़ रुपये, कहा- नहीं दिए तो…

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -