Last Updated:May 19, 2025, 19:14 ISTदिल्ली सरकार नजफगढ़ नाले के किनारे 60 किमी लंबी सड़क बनाएगी, जिस पर 600 करोड़ रुपये खर्च होंगे. यह परियोजना दो चरणों में पूरी होगी और इससे पश्चिमी दिल्ली के कई हिस्सों को लाभ मिलेगा.इस सड़क को दिल्ली के प्रमुख मार्गों से जोड़ा जाएगा. हाइलाइट्सदिल्ली सरकार नजफगढ़ नाले के किनारे 60 किमी लंबी सड़क बनाएगी.इस परियोजना पर 600 करोड़ रुपये खर्च होंगे.सड़क किनारे हरित पट्टी और सार्वजनिक सुविधाएं विकसित की जाएंगी.नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी में नजफगढ़ नाले के किनारे एक 60 किलोमीटर लंबा रोड दिल्ली सरकार बनाएगी. इस महत्वाकांक्षी योजना पर 600 करोड़ रुपये खर्च होंगे. यह परियोजना दो चरणों में पूरी होगी. पहले चरण में झाटीकरा ब्रिज से छावला ब्रिज तक नाले के बाएं किनारे पर 5.94 किलोमीटर लंबी दो लेन की सड़क बनाई जाएगी. दूसरे चरण में छावला ब्रिज से बसईदारापुर ब्रिज तक दोनों किनारों पर दो लेन की सड़क बनाई जाएगी. इसकी कुल लंबाई 54.83 किलोमीटर होगी.
इस सड़क को दिल्ली के प्रमुख मार्गों से जोड़ा जाएगा. इनमें इनर रिंग रोड (बसईदारापुर), आउटर रिंग रोड (केशवपुर), पंखा रोड (विकासपुरी), नजफगढ़ रोड (ककरोला-द्वारका एक्सप्रेसवे) और अन्य महत्वपूर्ण सड़कें शामिल हैं, जो इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की ओर जाती है. इससे पश्चिमी दिल्ली के अनेक हिस्सों से हवाई अड्डे की दूरी भी कम हो जाएगी. नजफगढ़, द्वारका, विकासपुरी, ककरोला, बापरोला, निलोठी, पश्चिम विहार, पंजाबी बाग और छावला जैसे इलाकों के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा.
सड़क किनारे विकसित होगी हरित पट्टी
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली के सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण मंत्री परवेश वर्मा ने बताया कि यह परियोजना ना केवल क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएगी, बल्कि दिल्ली को अधिक हरित और जन-अनुकूल बनाने में भी मदद करेगी. इस परियोजना के तहत सिर्फ सड़क ही नहीं बनाई जाएगी, बल्कि बाउंड्री वॉल, स्ट्रीट फर्नीचर, स्ट्रीट लाइट, सार्वजनिक शौचालय, साइन बोर्ड और सड़क के किनारे हरियाली का भी विकास किया जाएगा. इसका उद्देश्य है कि यह सिर्फ एक सड़क न होकर एक पर्यावरण-अनुकूल ग्रीन कॉरिडोर बने. उन्होंने कहा, “इस ग्रीन कॉरिडोर के माध्यम से हम दिल्ली के नागरिकों को स्वच्छ, सुंदर और सुगम आवागमन वाला वातावरण प्रदान करना चाहते हैं.” इस सड़क का निर्माण जल्द ही शुरू हो जाएगा.
50 एकड़ में बनेगा पार्क
मंत्री परवेश वर्मा ने हाल ही में उत्तम नगर के विपिन गार्डन क्षेत्र का दौरा किया और वहां 50 एकड़ में एक भव्य सार्वजनिक पार्क बनाने के निर्देश दिए. यह भूमि वर्षों से उपेक्षित और अतिक्रमण की शिकार थी. इस पूरी योजना का उद्देश्य दिल्ली को हरित, सुंदर और स्वच्छ राजधानी में बदलना है. दिल्ली जल बोर्ड (DJB) भी इसमें सक्रिय भूमिका निभा रहा है. जल बोर्ड ने यमुना नदी में गिरने वाले बिना ट्रीटमेंट वाले सीवेज को रोकने के लिए विशेष एक्शन प्लान शुरू किया है. इसके तहत 22 में से 11 बड़े नालों को टैप किया जा रहा है, और कई स्थानों पर सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) और डिसेंट्रलाइज्ड ट्रीटमेंट प्लांट (DSTP) की स्थापना की जा रही है.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :New Delhi,New Delhi,Delhihomebusiness60 किलोमीटर लंबा ये रोड बना देगा दिल्ली वालों की लाइफ
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News