Hanumangarh News: कर्ज वसूली के नाम पर की 88 हजार रुपये की धोखाधड़ी, फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी गिरफ्तार

Must Read

हनुमानगढ़ में आईआईएफएल समस्ता फाइनेंस लिमिटेड की हनुमानगढ़ शाखा में कार्यरत एक कर्मचारी द्वारा कंपनी और ग्राहकों के साथ 88,233 रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोपी बलजीत सिंह ने 16 ग्राहकों से लोन की किश्तें वसूली कर उन्हें कंपनी के खाते में जमा करने की बजाय स्वयं के खाते में डाल लिया। जंक्शन पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एएसआई कृष्ण सारस्वत ने आरोपी को गिरफ्तार कर आज कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है।

Trending Videos

एएसआई कृष्ण सारस्वत ने बताया कि शाखा प्रबंधक राजेश कुमार ने 23 जून 2024 को हनुमानगढ़ थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई। रिपोर्ट में बताया गया कि बलजीत सिंह (पुत्र स्व. श्टीका सिंह), निवासी वार्ड 19, तलवाड़ा झील, हनुमानगढ़, शाखा में क्रेडिट ऑफिसर के रूप में कार्यरत था। उसका काम लोन की किश्तों की वसूली और ग्राहकों से संपर्क करना था।

ये भी पढ़ें- पीटीआई व लाइब्रेरियन परीक्षा-2024 की मॉडल उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि आज

मार्च 2024 से मई 2024 के बीच आरोपी ने 16 महिला ग्राहकों से कुल 88,233 रुपये की राशि वसूल की। इनमें से कुछ राशि उसने फोन पे के माध्यम से ऑनलाइन प्राप्त की और कुछ राशि नकद। यह रकम नियमानुसार कंपनी के बैंक खाते में जमा करने के बजाय आरोपी ने बेईमानी से स्वयं के उपयोग में ले ली। जब आंतरिक ऑडिट में गड़बड़ी सामने आई, तो आरोपी से बार-बार संपर्क करने के प्रयास किए गए। आरोपी ने शुरू में बहाने बनाए, फिर मोबाइल बंद कर लिया और फरार हो गया।

ये भी पढ़ें- 22 को बीकानेर आएंगे पीएम मोदी, स्वागत की तैयारियां जोरों पर, सैनिकों से मुलाकात की संभावना

ग्राहकों के लिखित बयानों और डिजिटल पेमेंट के स्क्रीनशॉट के आधार पर कंपनी ने पुलिस में रिपोर्ट दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। आरोपी को धारा 420, 406, 409 और 418 आईपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया। जंक्शन पुलिस ने आरोपी को आज गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपी को दो दिन के पीसी रिमांड पर पुलिस को सौंपा है। इस दौरान पुलिस ठगी की गई राशि को बरामद करने का प्रयास करेगी।

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -