Shrikant Shinde On Rahul Gandhi: ऑपरेशन सिंदूर के तहत पीओके और पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया गया. इसकी जानकारी पाकिस्तानी सेना को दी गई कि भारत ने इन्हें निशाना बनाया है. मामले को लेकर राजनीति भी चरम पर है और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कुछ सवाल उठाए हैं. ऐसे में सत्ताधारी दल बीजेपी के साथ-साथ एनडीए की पार्टियां भी राहुल गांधी को निशाने पर ले रही हैं.
एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना के सांसद श्रीकांत शिदें ने कहा, “जब पूरा देश सेना के पीछे खड़ा है. मुझे लगता है कि राहुल गांधी को देश प्रेम से ज्यादा राजनीति करने में ज्यादा दिलचस्पी है. राहुल गांधी सेना के मनोबल को घटाने का काम कर रहे हैं. राजनीति से अलग हटकर देश के बारे में सोचना बहुत जरूरी है. इनको शशि थरूर से भी आपत्ति है. सरकार ने जब उनको डेलीगेशन का हिस्सा बना लिया है तो उन्हें क्या आपत्ति होनी चाहिए. उनकी ही पार्टी के सदस्य हैं वो लेकिन वो उसका भी विरोध कर रहे हैं. ऐसी परिस्थिति में जब पूरे देश को एकजुट होना जरूरी है, वहां पर कांग्रेस का ऐसा स्टैंड बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है.”
राहुल गांधी का क्या कहना है?
दरअसल कांग्रेस सांसद लगातार एक वीडियो ट्वीट कर रहे हैं, जिसमें विदेश मंत्री ये कहते हुए सुनाई दे रहे हैं, “ऑपरेशन की शुरुआत में हमने पाकिस्तान को संदेश भेजा था कि हम आतंकी ठिकानों पर हमला कर रहे हैं. हम मिलिट्री पर हमला नहीं कर रहे हैं. इसलिए सेना के पास इस प्रक्रिया में हस्तक्षेप न करने और अलग रहने का विकल्प है. उन्होंने अच्छी सलाह न मानने का विकल्प चुना.” हालांकि पीआईबी फैक्ट चेक में वीडियो झूठा पाया गया और इसे भ्रामक बताया.
राहुल गांधी ने फिर पोस्ट किया वही वीडियो
राहुल गांधी का कहना है, “हमारे हमले की शुरुआत में पाकिस्तान को सूचित करना एक अपराध था. विदेश मंत्री ने सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया है कि भारत सरकार ने ऐसा किया.” उन्होंने सवाल करते हुए आगे कहा, “इसे किसने अधिकृत किया? इसके परिणामस्वरूप हमारी वायुसेना ने कितने विमान खो दिए?”
ये भी पढ़ें: ‘बजरंग बली की जय…’ भारतीयों पर जिस पाकिस्तानी चौकी से बरस रही थीं गोलियां उसे राजपूत रेजीमेंट ने ऐसे किया ध्वस्त, पढ़ें पूरी कहानी
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS