बॉलीवुड एक्ट्रेस और बिग बॉस 18 की कैंडिडेट रह चुकी शिल्पा शिरोडकर कोरोना संक्रमित हो गई हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी. ऐसे में सवाल उठने लगा है कि क्या भारत में कोरोना वायरस दोबारा फैल रहा है? गौर करने वाली बात यह है कि एशिया के कुछ देशों जैसे चीन, हॉन्गकॉन्ग, सिंगापुर और थाईलैंड आदि में कोरोना के मामले लगातार मिल रहे हैं. अब भारत में बॉलीवुड एक्ट्रेस के कोविड पॉजिटिव होने के बाद डर का माहौल बनने लगा है. आइए जानते हैं कि यह वायरस भारत में दोबारा कैसे फैल रहा है?
शिल्पा शिरोडकर ने सोशल मीडिया पर लिखी ये बात
शिल्पा शिरोडकर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट साझा किया. उन्होंने लिखा, ‘हेलो दोस्तों! मेरा कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है. सुरक्षित रहें और मास्क पहनें – शिल्पा शिरोडकर.’ शिल्पा के फैंस और अन्य कलाकारों ने उनके जल्द ठीक होने की कामना की, जिनमें शिल्पा की बहन नम्रता शिरोडकर, को-एक्टर चुम दरंग और एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा आदि शामिल हैं. गौर करने वाली बात यह है कि कोविड का यह केस सिर्फ एक सेलिब्रिटी का मामला नहीं है, बल्कि यह भारत और एशिया के अन्य देशों में कोविड-19 की दस्तक की ओर इशारा कर रहा है.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Calculate The Age Through Age Calculator
lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,
English News