India Message to Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत चारो ओर से पाकिस्तान को घेर रहा है. फिर चाहे वो द्विपक्षीय समझौते हों या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आतंकवाद पर पाकिस्तान के रुख को दिखाना हो. इस बीच इजरायल में भारत के राजदूत जेपी सिंह ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए क्लीयर मैसेज दिया है. जेपी सिंह ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है कि भारत का सैन्य अभियान अभी सिर्फ रुका है, खत्म नहीं हुआ है. इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तान से हाफिज सईद, जकीउर रहमान लखवी और साजिद मीर जैसे प्रमुख आतंकवादियों को भारत को सौंपने को भी कहा है.
भारतीय राजदूत जेपी सिंह ने एक इजरायली न्यूज चैनल में दिए अपने इंटरव्यू में कहा, ‘आतंकवाद के खिलाफ एक प्रतीकात्मक सैन्य कार्रवाई की रणनीति ही अब एक न्यू नॉर्मल होगा.’ उन्होंने कहा, ‘भारत-पाकिस्तान के बीच अभी सीजफायर लागू है, लेकिन हमने स्पष्ट कर दिया है कि ऑपरेशन सिंदूर को सिर्फ विराम दिया गया है, यह खत्म नहीं हुआ है. भारत ने अब एक सक्रिय रुख अपना लिया है.’
सिंह ने इस बात पर जोर देते हुए कहा, ‘हमने एक न्यू नॉर्मल तय कर लिया है और वो यह है कि हम आक्रामक रणनीति अपनाएंगे. जहां भी आतंकवादी हैं, हमें उन्हें खत्म करना है और उनके आतंकवादी ढांचे को भी पूरी तरह से तबाह करना है.’
राजदूत ने गिनाए पाकिस्तान प्रायोजित हमले
भारतीय राजदूत से जब पाकिस्तान के इस दावे के बारे में पूछा गया कि भारत की ओर से सिंधु जल समझौते को रोकना युद्ध की कार्रवाई के समान है तो इस पर सिंह ने भारत में हुए आतंकवादी हमलों की लंबी सूची गिना दी, जिसमें 2001 का संसद हमला, 2008 के मुंबई हमले, 2016 में उरी बेस कैंप पर हमला, पुलवामा और हाल ही में पहलगाम हमला शामिल था. उन्होंने कहा, ‘भारत में हुए सभी आतंकी हमलों के पीछे मूल कारण दो ही संगठन हैं, जैश-ए-मोहम्मद जिसका नेता मसूद अजहर है और लश्कर-ए-तैयबा, जिसका नेतृत्व हाफिज सईद करता है.’
उन्होंने कहा, ‘लश्कर-ए-तैयबा मुंबई हमलों के पीछे था और उसके नेता आज भी खुलेआम घूम रहा है. इसलिए पाकिस्तान को बस एक साधारण काम करना है, जब प्रस्तावना में सद्भावना और मित्रता शामिल है तो उन्हें इन आतंकवादियों को हमारे हवाले कर देना चाहिए.’
उन्होंने आगे कहा, ‘हाल ही में अमेरिका ने मुंबई हमलों में शामिल तहव्वुर हुसैन राणा को भारत प्रत्यर्पित किया है. जब अमेरिका इन दोषियों को सौंप सकता है, तो पाकिस्तान क्यों नहीं सौंप सकता? पाकिस्तान को बस हमें हाफिज सईद, लखवी, साजिद मीर को सौंप देना चाहिए और मामला खत्म हो जाएगा.’
आतंकवाद पर भारत का रुख स्पष्ट: जेपी सिंह
भारतीय राजदूत जेपी सिंह ने इंटरव्यू के दौरान आतंकवाद पर भारत के रुख को भी स्पष्ट कर दिया. उन्होंने कहा, ‘हमारे प्रधानमंत्री ने बहुत स्पष्ट रूप से कहा है कि आतंकवाद को लेकर भारत की जीरो टॉलरेंस नीति है. हम इस सीमा पार आतंकवाद को किसी भी हाल में स्वीकार नहीं करेंगे.’
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News