Last Updated:May 19, 2025, 15:50 IST
US Visa Rules Change: अगर किसी भी काम से आपको अमेरिका जाना है, तो आपको ये खबर ज़रूर पढ़नी चाहिए. अगर आप इस नए नियम को नहीं जानते हैं, तो आप डोनाल़्ड ट्रंप के राज में मुश्किल में फंस सकते हैं.
अमेरिका जाने से पहले जान लें नियम. (Credit- Reuters)
अमेरिका जाने वाले भारतीय पर्यटकों के लिए एक जरूरी खबर है, जो उन्हें जाननी चाहिए. अगर आप अमेरिका जा रहे हैं और अपने वीजा की अवधि से ज्यादा समय तक वहां रुकते हैं, तो आपको निर्वासित भी किया जा सकता है. इतना ही नहीं, हो ये भी सकता है कि आप पर भविष्य में अमेरिका जाने पर स्थायी प्रतिबंध लग जाए. अगर आप इस नए नियम को नहीं जानते हैं, तो आप डोनाल़्ड ट्रंप के राज में मुश्किल में फंस सकते हैं.
यह चेतावनी भारत में अमेरिकी दूतावास ने शनिवार को अपने आधिकारिक X पोस्ट के जरिए दी है. यह नियम सिर्फ भारतीयों के लिए नहीं, बल्कि दुनिया भर के सभी यात्रियों पर लागू होता है. ये खबर ऐसे समय में आई है,जब अमेरिका में भारतीय पर्यटकों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. अमेरिकी यात्रा और पर्यटन कार्यालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल 22 लाख भारतीय पर्यटकों ने अमेरिका की यात्रा की थी. जिसके साथ भारत विदेशी पर्यटकों के मामले में चौथे स्थान पर रहा.
अमेरिका में सख्त हुए वीज़ा कानून
अमेरिका में अवैध आव्रजन को रोकने के लिए ट्रम्प प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं. दूतावास ने 15 मई को घोषणा की थी कि वाशिंगटन ने धोखाधड़ी और अवैध आव्रजन को खत्म करने के लिए प्रयास शुरू किया है. इस नीति के तहत वीजा नियम तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. दूतावास ने साफ कहा कि जो लोग वीजा धोखाधड़ी या अवैध आव्रजन में शामिल होंगे, उन्हें अमेरिका में प्रवेश पर हमेशा के लिए रोक लगा दी जाएगीय
क्या करें पर्यटक?
अमेरिका जाने वाले पर्यटकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने वीजा की शर्तों का सख्ती से पालन करें. वीजा की अवधि खत्म होने से पहले देश छोड़ दें और किसी भी तरह की धोखाधड़ी से बचें. अगर आप अमेरिका में लंबे समय तक रहने की योजना बना रहे हैं, तो इसके लिए सही वीजा श्रेणी और अनुमति लेना जरूरी है.
अगर जाना है तो संभल जाएं
यह खबर भारतीय पर्यटकों के लिए एक बड़ा अलर्ट है, क्योंकि अमेरिका में पढ़ाई, काम और घूमने के लिए जाने भारतीयों की संख्या लगातार बढ़ रही है. वीजा नियमों का पालन करके आप न सिर्फ मुश्किलों से बच सकते हैं, बल्कि भविष्य में भी अमेरिका की यात्रा का आनंद ले सकते हैं.
News18 में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा…और पढ़ें
News18 में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा… और पढ़ें
global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi
English News