Anubhav Sinha On Shah Rukh Khan: शाहरुख खान का शुमार दुनिया के रईस सेलेब्स में होता है. वे बॉलीवुड के सबसे अमीर सुपरस्टार भी हैं. इसके बावजूद फिल्म मेकर अनुभव सिन्हा ने शाहरुख खान को मिडिस क्लास कहा है. अनुभव सिन्हा ने शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘रा-वन’ में काम किया था, हाल ही में उन्होंने एक किस्सा सुनाते हुए कहा है कि सुपरस्टार इतने पॉपुलर होने के बावजूद जमीन से जुड़े हुए हैं और अपनी जड़ों से जुड़े हुए हैं.
फाय डिसूजा को दिए एक हालिया इंटरव्यू में अनुभव सिन्हा ने बताया कि शाहरुख खान के साथ काम करके उन्हें लगा कि वे “कैंडी स्टोर में खोए हुए बच्चे” हैं. उन्होंने कहा- ‘एक बनारस (वाराणसी) का लड़का शाहरुख खान के घर में बैठा था और शाहरुख खान उससे पूछ रहे थे कि वो क्या खाएगा और फिर ये पूरा प्रॉसेस 6 साल तक चला. वो बहुत मजेदार, बढ़िया आदमी है.’
‘उसके पास दुनिया भर की दौलत है, लेकिन…’
अनुभव सिन्हा ने आगे कहा- ‘ये बहुत अजीब है कि वो दिल से एक मिडिल क्लास लड़का है. वो इतना मिडिल क्लास है कि ये मजाक नहीं है. देखिए, मिडिल क्लास का मतलब सिर्फ पैसे से नहीं है. पिछली बार जब मैं उनसे मिला था, तो मैंने उनसे कहा था कि वो काफी मिडिल क्लास है और वो मान गया. उसके पास दुनिया भर की दौलत है, लेकिन आपको क्या खुशी देता है? क्या गुच्ची आपको ज्यादा खुश करती है या ये फैक्ट कि आपकी बहन खुश है, आपको इससे ज्यादा खुशी मिलती है?’
शाहरुख खान को जानना ‘सौभाग्य’
अनुभव सिन्हा ने आगे बताया कि शाहरुख खान अपनी बहन शहनाज लालारुख खान और अपने बच्चों का बहुत अच्छा से ख्याल रखते हैं. फिल्म मेकर ने कहा- ‘ये एक अचीवमेंट है. एक ऐसा इंसान होना मुश्किल है जो इतना पॉपुलर हो. पैसा तो दूर की बात है, वो जड़ और जमीन से जुड़ा हुआ हो. वो एक खास शख्स है. मैं उसे बताता रहा, इस फिल्म को बनाने से ज्यादा, आपको जानना एक सौभाग्य की बात है.’
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News