Raw milk and turmeric Benefits: क्या आपने कभी अपनी दादी या नानी को ये कहते सुना है कि “चेहरे पर कच्चा दूध और हल्दी लगा लो, चमक अपने आप आ जाएगी”? उस वक्त शायद हमें ये नुस्खा थोड़ा पुराना लगता था, लेकिन अब जब बाजार के महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स भी असर नहीं कर पा रहे, तब हमें इन घरेलू नुस्खों की असली ताकत समझ आने लगी है.आज जब हर कोई ग्लोइंग और नैचुरल स्किन की तलाश में है, तो क्यों न हम फिर से उन घरेलू उपायों की तरफ लौटें, जो बिना किसी साइड इफेक्ट के त्वचा को पोषण भी देते हैं और निखार लाते हैं.
कच्चा दूध क्यों है स्किन के लिए फायदेमंद?
कच्चा दूध त्वचा को हाइड्रेट करता है, डेड स्किन हटाता है और नैचुरल ग्लो लाता है. इसमें लैक्टिक एसिड होता है, जो स्किन के दाग-धब्बों को हल्का करता है.
ये भी पढ़े- किडनी में भी लग सकता है फंगस, बार-बार बढ़ रहा है शुगर तो हो जाएं सावधान
हल्दी क्यों मानी जाती है ब्यूटी की रानी?
हल्दी में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो पिंपल्स, एक्ने और स्किन एलर्जी जैसी समस्याओं से राहत दिलाते हैं. साथ ही ये चेहरे को चमकदार बनाती है और टैनिंग भी हटाती है.
कच्चा दूध और हल्दी लगाने के फायदे
हल्दी और दूध मिलकर चेहरे को अंदर से साफ करते हैं और टोनिंग का काम भी करते हैं.
हल्दी के एंटीसेप्टिक गुण स्किन को हेल्दी बनाते हैं और दाग-धब्बों को घटाते हैं.
दूध की नमी और हल्दी की चमकदार शक्ति मिलकर चेहरे को ग्लोइंग बनाते हैं.
गर्मियों में धूप की वजह से टैनिंग हो जाती है, ऐसे में ये पैक टैन हटाने में मदद करता है.
हल्दी और दूध का पैक कैसे बनाएं?
1 बड़ा चम्मच कच्चा दूध
1/2 छोटा चम्मच हल्दी
दोनों को अच्छे से मिलाकर पतला पेस्ट बना लें.
चेहरे को धोकर इस पेस्ट को हल्के हाथों से लगाएं.
10-15 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें.
हफ्ते में 2-3 बार इसका इस्तेमाल करें.
कच्चा दूध और हल्दी न सिर्फ आपकी त्वचा को पोषण देते हैं, बल्कि आपकी स्किन के साथ आपका आत्मविश्वास भी निखारते हैं. तो अगली बार जब चेहरे को खास देखभाल की जरूरत हो तो किचन की ओर रुख कीजिए, सुंदरता वहीं से शुरू होती है.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,
English News