Operation Sindoor: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सवाल उठाया था. राहुल ने कहा था कि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान को पहले ही ऑपरेशन सिंदूर को लेकर जानकारी दे दी थी. इस मामले पर भाजपा नेता अमित मालवीय ने राहुल को घेरा है. उन्होंने राहुल गांधी को मूर्ख बताया है. अमित मालवीय ने इस मामले के लिए एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
अमित मालवीय ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है. उन्होंने लिखा, ”राहुल गांधी की मूर्खता केवल संयोगवश नहीं है, यह खतरनाक है. वे पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं. भारत के हित में और विपक्ष के नेता के इरादों को उजागर करने के लिए डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई के 11.05.2025 के बयान को फिर से पोस्ट कर रहा हूँ.”
कांग्रेस ने केंद्र सरकार को घेरा
राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को घेरते हुए कुछ सवाल किए थे. उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान को जानकारी दिए जाने की वजह से हमने कितने भारतीय विमान खोए. राहुल गांधी ने फिर दोहराते हुए कहा था कि ये एक क्राइम है और देश को सच्चाई पता चलनी चाहिए. कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने भी सरकार से सवाल किया था. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस पार्टी संवेदनशील मसलों पर भी सवाल करेगी, जिससे आतंकी घटनाएं न हों.
भारत ने ऑपरेशन सिंदूर से लिया बदला
भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पहलगाम आतंकी हमले का बदला लिया. पहलगाम हमले में 26 पर्यटकों की जान गई थी. इसके बाद ऑपरेशन सिंदूर के दौरान 9 आतंकी ठिकाने तबाह हुए थे.
Rahul Gandhi’s daftness is not merely incidental—it is sinister. He is speaking the language of Pakistan.For the benefit of India, and to expose the intent of the Leader of the Opposition, I am reposting the statement of DGMO Lieutenant General Rajiv Ghai, dated 11.05.2025:… pic.twitter.com/UeJ5vj1vzV
— Amit Malviya (@amitmalviya) May 19, 2025
यह भी पढ़ें : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन को कैंसर, हड्डियों तक फैली गंभीर बीमारी, PM मोदी बोले- ‘चिंतित हूं’
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS