Rajasthan Weather Update: प्रचंड गर्मी का कहर, गंगानगर और फलौदी में पारा 46 पार, दिन-रात चल रही है हीट वेव्स

Must Read

राजस्थान में  गर्मी का प्रकोप अपने चरम पर है। दिन के साथ रात के समय भी हीट वेव्स झुलसा रही हैं। प्रदेश में अधिकतम तापमान का स्तर 46 डिग्री को भी पार कर गया है। हालांकि अप्रैल के अंत में प्रदेश का पारा 47 डिग्री को छू गया था। मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी राजस्थान में अगले 4 से 5 दिनों तक दिन के साथ रात में भी हीट वेव्स चलेंगी। राजधानी जयपुर में भी पारा तेजी से चढ़ रहा है। यहां अधिकतम तापमान 44 डिग्री को पार कर गया है। प्रशासन की तरफ से शहर की सड़कों पर छिड़काव करवाया जा रहा है। 

Trending Videos

रात्रि के समय भी कई जिलों में पारा 30 डिग्री से अधिक पहुंच गया है। सर्वाधिक न्यूनतम तापमान फलौदी में 316 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं कई अन्य शहरों में भी न्यूनतम तापमान का स्तर 30 डिग्री से अधिक रहा।

बीते 24 घंटों में राजस्थान में गंगानगर सबसे गर्म शहर रहा। यहां अधिकतम तापमान 46.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। प्रदेश के चार अन्य शहरों में भी पारा 45 डिग्री से अधिक रहा। वहीं ज्यादातर शहरों में यह 42 से 45 डिग्री के बीच दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें: Sawai Madhopur News: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने गाड़ी की लाइट में देखा टाईगर, नियमों पर उठे सवाल

मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटों में राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्र  जोधपुर तथा बीकानेर में धूल भरी हवाएं चलेंगी, तथा 20 व 21 मई को यहां मेघगर्जन के साथ बूंदाबांदी भी हो सकती है। वहीं भरतपुर, कोटा और उदयपुर संभाग में 25 मई तक आंधी और बारिश का दौर चलेगा। सीमावर्ती जिलों में पारा 45 से 46 डिग्री के आसपास रह सकता है। 

बीते 24 घंटों में प्रदेश के अधिकतम तापमान की स्थिति इस प्रकार रही। अजमेर में 42.1, भीलवाड़ा में  41.6, अलवर में 43.8, जयपुर में 44, पिलानी में 46.2, कोटा में 44, बाड़मेर में 43, जैसलमेर में 43.8, जोधपुर में 41.6, फलौदी में 43.8, चूरू में 45.8, तथा बीकानेर में 44.4, चूरू में 45.8 व  गंगानगर में 46.2 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -