HAL के शेयरों में पैसा लगाने का अच्छा मौका, एक शेयर पर हो सकती ₹1000 की कमाई

Must Read

नई दिल्ली. पाकिस्तान के साथ हुए सैन्य तनाव के बाद से डिफेंस शेयरों में एक जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. क्योंकि, भारतीय डिफेंस कंपनियों के हथियारों की बात दुनियाभर में हो रही है. इस बीच, डिफेंस सेक्टर की महारत्न कंपनी के शेयरों पर एक साथ 6 दिग्गजों ने बड़े-बड़े टारगेट प्राइस दिए हैं. इन ब्रोकरेज फर्म्स का मानना है कि हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के शेयरों में और तेजी देखने को मिल सकती है. खास बात है कि डिफेंस सेक्टर के इस शेयर को कवर करने वाले 6 एनालिस्ट ने HAL शेयर पर 6000 रुपये से ज्यादा का टारगेट प्राइस दिया है.

पिछले एक सप्ताह में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के शेयर 10 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखा चुके हैं, जबकि एक महीने में 16 फीसदी तक चढ़ गए हैं. फिलहाल, शेयर 5003 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं. आइए जानते हैं कि सभी 6 एनालिस्ट ने एचएएल के शेयरों पर क्या टारगेट प्राइस दिए हैं.

6000 से 6500 तक के टारगेट प्राइस

-ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के शेयरों पर बाय की रेटिंग को बरकरार रखते हुए 6475 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है.

-वहीं, ANTIQUE स्टॉक ब्रोकिंग ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के शेयरों का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 6545 रुपये कर दिया है.

-वहीं, ICICI Securities ने एचएएल के शेयरों पर 6150 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. इसके अलावा, जेपी मॉर्गन ने 6105, निर्मल बंग ने 6140, नुवामा ने 6000 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है.

ब्रोकरेज हाउसेज ने क्या कहा

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के शेयरों पर टारगेट प्राइस बढ़ाते हुए जेपी मॉर्गन ने कहा कि कंपनी के मैनेजमेंट ने अगले 1-2 साल के भीतर 1 लाख करोड़ के मैन्युफैक्चरिंग ऑर्डर का गाइडेंस जारी किया है, इसके चलते कंपनी का EBITDA मार्जिन हाई बने रहने की उम्मीद है.

(डिस्क्लेमर: यह शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है. चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें.)

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -