Last Updated:May 19, 2025, 10:00 ISTRichest Person in UK : ब्रिटेन का सबसे अमीर व्यक्ति भारतीय है. यह सुनकर किसी भी भारतीय को गर्व होगा. टाइम्स मैग्जनी की हालिया लिस्ट में भारतीय अरबपति हिंदुजा फैमिली ने टॉप पर जगह बनाई है.गोपीचंद हिंदुजा को फिर ब्रिटेन का सबसे अमीर व्यक्ति चुना गया है. हाइलाइट्सब्रिटेन का सबसे अमीर व्यक्ति भारतीय है.हिंदुजा फैमिली के पास 33.67 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति है.गोपीचंद हिंदुजा हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन हैं.नई दिल्ली. कहा जाता है कि ब्रिटिश सरकार ने भारत पर करीब 200 साल तक राज किया और यहां से बहुत बड़ी मात्रा में धन-संपत्ति लूटकर ले गए. अंग्रेजों की इतनी बड़ी लूट के बावजूद आज ब्रिटेन का सबसे अमीर व्यक्ति एक भारतीय है. ब्रिटेन में रहने वाली इस भारतीय फैमिली के पास इंग्लैंड की महारानी से भी ज्यादा संपत्ति है और पूरे ब्रिटेन में इसी परिवार का सिक्का चलता है. टाइम्स मैगजीन की ओर से जारी रिच लिस्ट 2025 में एक बार इसी भारतीय परिवार को नंबर 1 चुना गया है.
टाइम्स की रिच लिस्ट 2025 में सबसे ऊपर नाम है गोपीचंद हिंदुजा और उनकी फैमिली का. इस परिवार के पास करीब 33.67 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति है. उन्होंने दूसरे पायदान पर काबिज डेविड और सिमंस रुबेन फैमिली को 8 हजार करोड़ रुपये मामूली अंतर से पीछे छोड़ दिया है. यह परिवार मल्टीनेशनल कंपनी हिंदुजा समूह का ऑनर है, जो ट्रक, लुब्रिकेंट, बैंकिंग और केबल टेलीविजन सेक्टर में काम करता है.
क्या है गोपीचंद का ओहदागोपीचंद हिंदुजा ग्रूप में बतौर चेयरमैन काम करते हैं. उन्होंने यह पद मई, 2023 में अपने बड़े भाई श्रीचंद हिंदुजा की मौत के बाद संभाला है. हिंदुजा फैमिली का लंदन में रियल एस्टेट सेक्टर में भी दबदबा है. इसमें रैफल्स लंदन होटल सबसे मशहूर है, जो व्हाइटहॉल के ऐतिहासिक ओल्ड वॉर ऑफिस बिल्डिंग में बना है.
भारत में की थी ग्रेजुएशन की पढ़ाईगोपीचंद हिंदुजा ने साल 1959 में मुंबई के जय हिंद कॉलेज से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की थी. इसके बाद उन्होंने वेस्टमिंस्टर यूनिवर्सिटी से लॉ में डॉक्टरेट किया. गोपीचंद इतने पर ही नहीं रुके और उन्होंने रिचमंड कॉलेज, लंदन से इकनॉमिक्स में भी डॉक्टरेट किया और फिर अपना बिजनेस शुरू करने की तरफ कदम बढ़ाया. उनकी लीडरशिप में हिंदुजा ग्रुप ने साल 1984 में गल्फ ऑयल का अधिग्रहण किया और इसके तीन साल बाद ही अशोक लीलैंड का भी अधिग्रहण कर लिया. गोपीचंद फिलहाल लंदन में रहते हैं और उनके छोटे भाई प्रकाश मोनाको में जबकि सबसे छोटा भाई अशोक मुंबई में रहकर भारतीय कारोबार की देखरेख करता है.
चर्चा में रहा परिवार का विवादहिंदुजा भाईयों में संपत्ति को लेकर विवाद भी शुरू हुआ था, जो लंबे समय तक चला और आखिर में नवंबर 2022 में हिंदुजा भाइयों ने विवाद को समाप्त करने का फैसला किया. भाइयों ने यूरोप भर में चल रहे मुकदमों को रोकने पर सहमति जताई और मिलकर कारोबार करना उचित समझा. इस लड़ाई के केंद्र में 2014 में चार भाइयों द्वारा हस्ताक्षरित एक समझौता था जिसमें कहा गया था कि ‘सब कुछ सभी का है और कुछ भी किसी का नहीं है.’ तीन अन्य भाइयों ने दावा किया कि यह पत्र सदी पुराने समूह के उत्तराधिकार योजना को नियंत्रित करता है, जिसे श्रीचंद के वंशजों ने चुनौती दी, जिन्होंने दावा किया कि उनके परिवार की शाखा को समूह में दरकिनार किया जा रहा था. यह लड़ाई तब समाप्त हुई जब जून में गोपीचंद हिंदुजा के वकीलों ने कहा कि परिवार ने इस व्यवस्था को प्रभावी रूप से समाप्त करने पर सहमति जताई है.
Pramod Kumar Tiwariप्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि…और पढ़ेंप्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि… और पढ़ेंभारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :New Delhi,Delhihomebusinessभारत पर अंग्रेजों ने किया राज, अब ब्रिटेन में चलता है इस भारतीयों का सिक्का
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News