करना चाहते हैं खुद का बिजनेस, तो इस योजना का उठाएं लाभ, लाखों की मिल रही सब्सिडी, फटाफट करें आवेदन

Must Read

Last Updated:May 19, 2025, 08:45 ISTBusiness Loan: अमेठी में जिला उद्योग प्रोत्साहन उद्यमिता केंद्र द्वारा रोजगार के लिए ऋण और अनुदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है. मूंज प्रोडक्ट और खाद्य प्रसंस्करण इकाई के लिए 25 लाख तक का ऋण 25% अनुदान पर मिलेगा.X

ओडी ओपी के बनें उत्पाद हाइलाइट्सअमेठी में रोजगार के लिए ऋण और अनुदान की प्रक्रिया शुरू हुई.मूंज प्रोडक्ट और खाद्य प्रसंस्करण के लिए 25 लाख तक का ऋण मिलेगा.आवेदन के लिए विभाग की वेबसाइट पर पंजीकरण करें.
आदित्य कृष्ण/ अमेठी:  खुद का रोजगार करना अब बेहद आसान होगा. इसके लिए आपको कहीं भटकने और परेशान होने की जरूरत नहीं है.   जिला उद्योग प्रोत्साहन उद्यमिता केंद्र की तरफ से आपको मनचाहे रोजगार के लिए आसानी से ऋण मिलेगा. अमेठी जनपद में इसके लिए आवेदन और पंजीकरण की प्रक्रिया को शुरू कर दी गई है, जो लक्ष्य पूरा होने तक चलेगी. तो आप भी यदि अपने खुद के रोजगार की शुरुआत करना चाहते हैं, तो आप अपने खुद के रोजगार की शुरुआत कर लाभ ले सकते हैं. इसके लिए आपको विभाग की वेबसाइट पर आवेदन करना होगा.

आपको बता दें कि जनपद अमेठी को एक जनपद एक उत्पाद के तहत मूंज प्रोडक्ट के साथ खाद्य प्रसंस्करण इकाई के लिए चयनित किया गया है. वर्तमान समय में उद्योग स्थापना के लिए 25 लाख और सेवा क्षेत्र के लिए 10 लाख का ऋण 25% अनुदान पर दिया जा रहा है. इसके अलावा एक जनपद एक उत्पाद यानी ओडीओपी में भी 18 वर्ष से 40 वर्ष के बेरोजगारों को चाहे महिला हो या पुरुष उन्हें इकाई की स्थापना के लिए 10 से 25% का अनुदान दिया जा रहा है. अनुदान की प्रक्रिया को लेकर आवेदन शुरू हो गए हैं. आवेदन के बाद पहले आओ पहले पाओ के आधार पर लाभ मिलेगा.

आवेदन के लिए इनका कागजातों  की पड़ेगी जरूरतदोनों योजनाओं में आवेदन और अनुदान का लाभ लेने के लिए आवेदक को अपने हाई स्कूल की मार्कशीट, आधार कार्ड,  फोटो,  निवास प्रमाण पत्र, शपथ पत्र, जाति प्रमाण पत्र पोर्टल पर अपलोड करना होगा. 18 वर्ष से 40 वर्ष की उम्र के कोई भी लाभार्थी इस योजना में आवेदन कर इसका लाभ ले सकते हैं.

व्यवसाय को बढ़ाने और रोजगार शुरू करने में होगी आसानी

आपको बता दें कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत जानकारी देते हुए जिला उपायुक्त उद्योग दिनेश कुमार चौरसिया ने बताया कि अमेठी जनपद में मूंज और खाद्य प्रसंस्करण को चयनित किया गया है. इसके लिए अनुदान उपलब्ध करा कर प्रशिक्षण दिलवाकर टूलकिट उपलब्ध कराकर बेरोजगारों को रोजगार दिलवाए जाते हैं. वर्तमान समय में फिर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो भी व्यक्ति आवेदन करना चाहते हैं वह फटाफट विभाग की वेबसाइट पर अपना आवेदन कर दें. पहले आओ पहले पाओ के आधार पर उन्हें योजना से लाभान्वित किया जाएगा.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Amethi,Sultanpur,Uttar Pradeshhomebusinessकरना चाहते हैं खुद का बिजनेस, तो इस योजना का उठाएं लाभ, सस्ते में मिल रहा लोन

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -