Saudi Arab Umrah 2025: सऊदी अरब की हज और उमराह मंत्रालय ने उमराह सीजन की शुरुआत की तारीखों का ऐलान कर दिया है. मंत्रालय के मुताबिक, इस साल उमराह का सिलसिला 11 जून 2025 से शुरू होगा. वहीं, उमराह वीज़ा जारी करने की प्रक्रिया एक दिन पहले यानी 10 जून से शुरू हो जाएगी.
इस बार उमराह सेवाओं को सुचारु और बेहतर तरीके से चलाने के लिए सऊदी हुकूमत ने पहले से तैयारियां शुरू कर दी हैं. मंत्रालय ने तमाम उमराह कंपनियों और विदेशों में मौजूद एजेंटों को निर्देश दिया है कि 27 मई तक अपने-अपने सेवा अनुबंध पूरे कर लें. अप्रैल में एक अंतरराष्ट्रीय फोरम भी आयोजित किया गया था, जिसमें कई देशों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया था और सेवा से जुड़े समझौतों पर दस्तखत किए गए थे.
सऊदी अरब ने डिजिटल प्लेटफॉर्म लॉन्च कियासऊदी अरब ने इस बार उमराह प्रक्रिया को और आसान और पारदर्शी बनाने के लिए तकनीक का सहारा लिया है. मार्च 2025 में “नुसुक” और “उमराह पाथ” नाम के डिजिटल प्लेटफॉर्म लॉन्च किए गए हैं. इन प्लेटफॉर्म्स के ज़रिए तीर्थयात्री अपने सफर की प्लानिंग पहले से कर सकते हैं और सभी ज़रूरी जानकारी मोबाइल या कंप्यूटर पर पा सकते हैं.
उमराह सीजन को लेकर अहम तारीखों का जिक्रमंत्रालय ने उमराह सीजन को लेकर कुछ और अहम तारीखों का भी ज़िक्र किया है. वीज़ा जारी करने की आखिरी तारीख 20 मार्च 2026 तय की गई है, यानी उसके बाद कोई नया वीज़ा नहीं मिलेगा. साथ ही सभी जायरीन को 3 अप्रैल 2026 तक सऊदी अरब पहुंच जाना होगा. उमराह करने आए सभी विदेशी जायरीन को 18 अप्रैल 2026 तक सऊदी अरब छोड़ना अनिवार्य होगा. इसके अलावा, विदेशों में मौजूद उमराह एजेंटों को 20 जनवरी 2026 तक अपने दस्तावेज़ सऊदी मंत्रालय के पास जमा करने होंगे और सेवा प्रदाताओं के साथ अपने अनुबंध को अंतिम रूप देना होगा.
सऊदी हुकूमत का बयानसऊदी हुकूमत का कहना है कि ये पूरा शेड्यूल जायरीन की सहूलियत और उमराह सफर को आसान बनाने के मकसद से तय किया गया है. उनका मकसद है कि दुनियाभर से आने वाले लोगों को बेहतर सुविधा, सुरक्षा और समय पर सेवा मिले, ताकि वे आसानी से अपने इबादत का फर्ज अदा कर सकें. इस तरह सऊदी सरकार ने फिर से यह साबित किया है कि वह तीर्थयात्रियों की खिदमत को अपनी पहली प्राथमिकता मानती है और हर साल व्यवस्थाओं को और बेहतर करने की कोशिश में लगी रहती है.
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS