Youtuber Priyanka Senapati News: ओडिशा पुलिस ने पुरी के रहनी वाली यूट्यूबर प्रियंका सेनापति और ज्योति मल्होत्रा के बीच कथित संबंधों की जांच शुरू कर दी है, जिसे पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों को संवेदनशील जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. पुरी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) विनीत अग्रवाल ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि ‘ट्रैवल विद जेओ’ नामक यूट्यूब चैनल संचालित करने वाली हरियाणा के हिसार की निवासी मल्होत्रा सितंबर 2024 में जब पुरी आई थी तब यहां की एक महिला यूट्यूबर से संपर्क किया था.
पुलिस अधीक्षक ने दी ये जानकारी
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रियंका सेनापति हाल ही में पाकिस्तान स्थित करतारपुर साहिब गुरुद्वारा भी गई थी. विनीत अग्रवाल ने कहा, ‘‘हमें जानकारी मिली है कि ज्योति मल्होत्रा ने पिछले साल पुरी की यात्रा की थी और हम इस तथ्य की पुष्टि कर रहे हैं. सत्यापन के बाद ही कुछ और जानकारी साझा की जा सकेगी.’’ यह पूछे जाने पर कि क्या प्रियंका ने ज्योति के साथ खुफिया जानकारी साझा की थी, उन्होंने कहा, ‘‘हरियाणा पुलिस मामले की जांच कर रही है और हम उन्हें आवश्यक सहायता प्रदान कर रहे हैं.’’
पुरी के एसपी ने कहा कि पुलिस ज्योति मल्होत्रा की पुरी यात्रा के उद्देश्य की भी जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह कहां रुकी थी, उसने किससे संपर्क किया था और उसकी कोई संदिग्ध गतिविधियां तो नहीं थीं.
उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा, ‘‘हम विभिन्न केंद्रीय एजेंसियों और हरियाणा पुलिस के संपर्क में हैं. हम जमीनी सत्यापन के बाद मीडिया के साथ विवरण साझा करेंगे.’’
यूट्यूबर प्रियंका सेनापति के पिता ने क्या कहा?
पुरी की महिला यूट्यूबर प्रियंका सेनापति के पिता ने कहा कि पुलिस ने शनिवार को उनकी बेटी से पूछताछ की थी और कुछ जानकारी मांगी थी. मामले की जांच के लिए पुलिस की एक टीम उसके आवास पर पहुंची. शक के दायरे में आई प्रियंका के पिता ने कहा, ‘‘ मेरी बेटी ज्योति मल्होत्रा के संपर्क में आई क्योंकि दोनों यूट्यूबर हैं. उनके बीच दोस्ती बढ़ने पर ज्योति पुरी आई. चूंकि यह देश की सुरक्षा का मामला है, इसलिए उचित जांच होनी चाहिए. हम पुलिस के साथ सहयोग करेंगे.’’
उन्होंने कहा, ‘‘मेरी बेटी तीन या चार महीने पहले तीर्थयात्रा के लिए ज्योति के साथ नहीं, बल्कि एक अन्य दोस्त के साथ पाकिस्तान के करतारपुर गई थी. मेरी बेटी का देश विरोधी गतिविधियों में कोई हाथ नहीं है और ज्योति की कथित जासूसी के बारे में उसे कोई जानकारी नहीं थी.’’
प्रियंका सेनापति ने सोशल मीडिया लिखी ये बात
प्रियंका सेनापति ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘‘ज्योति मेरी केवल एक दोस्त थी और मैं यूट्यूब के जरिए उसके संपर्क में आई थी. मुझे उस पर लगे आरोपों के बारे में कुछ भी पता नहीं था. अगर मुझे पता होता कि वह दुश्मन पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रही है तो मैं उसके संपर्क में नहीं आती.’’ उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘अगर कोई जांच एजेंसी मुझसे पूछताछ करना चाहती है तो मैं पूरा सहयोग करूंगी. राष्ट्र सर्वोपरि है. जय हिंद.’’
ये भी पढ़ें-
यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का Instagram हुआ बंद, पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का है आरोप
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS