Investment Tips: बाजार में निवेश करते समय इमोशन दरवाजे के बाहर रखें

Must Read

निवेशक ध्यान रखें कि अपने साथ व आसपास ऐसे लोगों को रखे जो आपसे बेहतर हो और आपको बेहतर महसूस करवाते रहे। इस तरह आप ज्यादा बेहतर निर्णय भी ले सकेंगे और बेहतर तरीके से परिस्थितियों को मैनेज कर सकेंगे।By Udaypratap Singh Publish Date: Sun, 18 May 2025 08:16:56 PM (IST)Updated Date: Sun, 18 May 2025 08:16:56 PM (IST)मशहूर निवेशक वारेन बफे की कुछ बातें बेहतर टिप्स साबित हो सकती है। निवेशकों के लिए उन्होंने कहा है कि जब आप बाजार में प्रवेश करें तो अपने इमोशन को दरवाजे से बाहर रख कर प्रवेश करें। बाजार में निवेश के लिए भावनाओं के आधार पर निर्णय नहीं होता। यदि आपके स्टाक 15-20 प्रतिशत गिर भी रहे हैं तो ऐसी स्थिति में भी आपकों इस बात पर मंथन करते रहना होगा कि किस तरह आप निवेश में नया एंगिल लाए और बेहतर दिशा में मोड़े। क्योंकि दुनिया आपके हिसाब से नहीं चलती आपकों दुनिया के हिसाब से ढालना होगा। इसी तरह अस्थिरता मार्केट का फीचर है ना कि कोई कमी। स्टाक मार्केट बहुत हद तक अविश्वसनीय और पूर्वानुमान से विपरीत होता है। लेकिन निवेश के लिए यह बेहतरीन जगह भी है लेकिन ऐसे लोगों के लिए जो कि ना तो गिरावट के साथ निराश हो ना ही मार्केट की तेजी के साथ के साथ अतिउत्साह से भर जाए।निवेश का सही समय का इंतजार करना भी आपको आना चाहिए। हमेशा अपने पास एक पूंजी तैयार रखे। हाथ में पैसा इसलिए नहीं रखना है कि आप असुरक्षित महसूस करते हैं बल्कि इसलिए आपके हाथ में पैसा आना चाहिए कि जब निवेश का सही समय हो तो आप पैसा लगाकर बेहतर लाभ कमा सकें। निवेशक ध्यान रखें कि अपने साथ व आसपास ऐसे लोगों को रखे जो आपसे बेहतर हो और आपको बेहतर महसूस करवाते रहे। इस तरह आप ज्यादा बेहतर निर्णय भी ले सकेंगे और बेहतर तरीके से परिस्थितियों को मैनेज कर सकेंगे। मयंक लोभाने, कर सलाहकार

#Investment #Tips #बजर #म #नवश #करत #समय #इमशन #दरवज #क #बहर #रख

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -