‘उन्होंने मेरा पैकअप करा दिया था’, आमिर खान के चलते छिन गई थी ‘तारक मेहता…’ के एक्टर की नौकरी

Must Read

Daya Shankar Pandey On Struggling Days: एक्टर दया शंकर पांडे लंबे समय से टीवी के पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में चालू पांडे का किरदार निभाते नजर आ रहे हैं. इससे पहले वे कई शानदार बॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा रहे हैं. इनमें आमिर खान की ‘लगान’, अजय देवगन की ‘गंगाजल’ और शाहरुख खान की ‘स्वदेश’ शामिल है. हाल ही में दया ने खुलासा किया है कि एक बार आमिर खान की वजह से उनकी नौकरी चली गई थी.

फ्राइडे टॉकीज यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए दया शंकर पांडे ने हाल ही में अपने स्ट्रगल के दिनों को याद किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि उन दिनों फिल्म अकेले हम अकेले तुम में नौकरी मिली थी. लेकिन आमिर खान को लगा कि वे इससे बेहतर डिजर्व करते हैं और उन्होंने उनका पैकअप करवा दिया था.

अकेले हम अकेले तुम में मिला था जूनियर आर्टिस्ट का रोल
दया शंकर पांडे ने कहा- ‘मेरे पास काम नहीं था. मैं पैसों की तंगी से जूझ रहा था. मेरी फैमिली ने मेरा साथ देने से मना कर दिया था और मैंने सोचा कि मैं खुद ही पैसे कमा लूंगा. मैंने फिल्म अकेले हम अकेले तुम के असिस्टेंट डायरेक्टर (एडी) से कहा कि मुझे कोई भी मुनासिब रोल दे दो और इसलिए उन्होंने मुझे उस फिल्म में 12 दिन का काम दिलवाया और मुझे 2000 रुपए हर रोज मिल रहे थे.’

सेट पर आमिर खान से दूर रहते थे दया 

‘तारक मेहता’ एक्टर ने आगे बताया कि आमिर खान उन्हें पहले से जानते थे और उन्हें एक अच्छा एक्टर भी समझते थे. दया ने कहा- ‘मैं आमिर सर से दूर रहने की कोशिश करता था ताकि वो मुझे न देखें, लेकिन एक दिन उन्होंने मुझे देखा और मुझे बुलाया और पूछा कि मैं वहां क्या कर रहा हूं. जब मैंने बताया कि मैं एक जूनियर आर्टिस्ट के तौर पर काम रहा हूं, तो उन्होंने मंसूर खान और एडी से कहा- वो बहुत अच्छा एक्टर है, उसे बर्बाद मत करो.’
Lagaan's Goli aka actor Daya Shankar Pandey: 'We didn't let Bhuvan and  Gauri romance' | Bollywood News - The Indian Express

 

‘उन्होंने मेरा पैक-अप कर दिया’

दया ने कहा- ‘मैं ये तारीफ नहीं सुनना चाहता था क्योंकि मैं अपना हर रोज का काम करके जाना चाहता था. तब आमिर खान मुझे विलेन लग रहे थे. उन्होंने मेरा पैक-अप कर दिया.’ एक्टर ने आगे बताया कि बाद में आमिर खान ने उन्हें लगान में कास्ट किया और गुलाम में एक रोल के लिए भी उनकी सिफारिश करवाई थी.

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -