RR vs PBKS Highlights IPL 2025: पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 10 रनों से हरा दिया है. इस मुकाबले में पंजाब की टीम ने पहले खेलते हुए स्कोर बोर्ड पर 219 रन लगाए थे, इसके जवाब में राजस्थान निर्धारित 20 ओवरों में 209 रन ही बना पाई. इस मैच को जीतकर पंजाब ने प्लेऑफ में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है. पंजाब की जीत में सबसे बड़ा योगदान नेहाल वाढेरा और हरप्रीत बराड का रहा. वाढेरा ने 70 रन और हरप्रीत ने 3 अहम विकेट लिए.
जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले गए इस मैच में राजस्थान रॉयल्स को 220 रनों का लक्ष्य मिला था. जवाब में यशस्वी जायसवाल और वैभव सूर्यवंशी ने अपनी टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई. दोनों ने मिलकर 5वें ओवर में ही टीम का स्कोर 60 रन से पार पहुंचा दिया था. इस बीच सूर्यवंशी 15 गेंद में 40 रन बनाकर आउट हो गए. यशस्वी जायसवाल ने एक छोर संभाले रखा, लेकिन फिफ्टी पूरी करते ही आउट हो गए. जायसवाल ने 9 चौके और 1 छक्के से सुसज्जित अपनी पारी में 25 गेंद खेलकर 50 रन बनाए.
संजू सैमसन ने इस मैच में रिटर्न किया, लेकिन वो सिर्फ 20 रन बनाकर आउट हो गए. रियान पराग से टीम को एक बड़ी पारी की जरूरत थी, उन्हें 13 रन के स्कोर पर हरप्रीत बराड ने क्लीन बोल्ड कर दिया. बड़ी पार्टनरशिप ना होना राजस्थान की मुश्किलें बढ़ा रहा था.
ध्रुव जुरेल किसी आयरन मैन की तरह एक छोर संभाले हुए थे, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें साथ नहीं मिल पा रहा था. ध्रुव जुरेल और शिमरोन हेटमायर के बीच 37 रनों की पार्टनरशिप हुई, वहीं जब हेटमायर 11 रन बनाकर आउट हुए तब राजस्थान को जीत के लिए 16 गेंद में 39 रन बनाने थे.
आखिरी ओवर में बनाने थे 30 रन
राजस्थान रॉयल्स को आखिरी ओवर में 30 रन बनाने थे. 19वें ओवर में अर्शदीप सिंह गेंदबाजी करने आए, जिसमें उन्होंने सिर्फ 8 रन दिए जिससे मुकाबला काफी हद तक पंजाब के पक्ष में आ गया था. आखिरी ओवर में मार्को जानसेन ने बॉलिंग की, उनकी पहली 4 गेंदों के बाद ही मैच का रिजल्ट तय हो चुका था. पहली 2 गेंदों पर सिर्फ दो रन आए, वहीं अगली 2 बॉल पर उन्होंने ध्रुव जुरेल और वानिंदु हसरंगा को आउट कर दिया. आखिरी 2 गेंदों पर दो चौंकों का राजस्थान को कोई फायदा नहीं मिला.
यह भी पढ़ें:
जयपुर में आई जायसवाल की आंधी, पहले ओवर में ठोके 22 रन; IPL का बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम
sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig
English News