NCPI Rule ने UPI यूजर्स की कराई मौज, GPay, PhonePe, Paytm ग्राहकों की खत्म हुई टेंशन

Must Read

Image Source : फाइल फोटो
एनपीसीआई ने करोड़ों यूजर्स के लिए पेश किया नया फीचर।

इंटरनेट और स्मार्टफोन की पहुंच बढ़ने के बाद से ही देश में डिजिटल पेमेंट का चलन भी तेजी से बढ़ा है। अब ज्यादातर लोग डेली रूटीन के कई सारे काम में भुगतान UPI के जरिए करते हैं। UPI में यूजर्स को ऐसी सुविधा मिलती है जिससे यूजर्स चंद सेकंड के अंदर बड़े से बड़ा अमाउंट एक अकाउंट से दूसरे अकाउटं में ट्रांसफर कर लेते हैं। हालांकि यूपीआई में कई बार एक बड़ी दिक्कत यह होती है कि जल्दबाजी में पैसा दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर हो जाता है। अगर आपने कभी ऐसी समस्या का सामना किया है तो अब इस तरह की प्रॉब्लम्स पूरी तरह से खत्म होने वाली है।

गलत खाते में पैसे ट्रांसफर होने की समस्या को खत्म करने के लिए अब NPCI की तरफ से एक बड़ा कदम उठाया गया है। NPCI ने इसके लिए एक नया नियम लागू किया है। NPCI का नया फीचर आपकी मेहनत की कमाई को सेफ रखने में मदद करेगा। आइए आपको नए फीचर के बारे में जानकारी देते हैं। 

NPCI का नया नियम

NPCI ने करोड़ों UPI यूजर्स की बड़ी टेंशन खत्म कर दी है। NPCI के नए फीचर के बाद अब आपका पैसा गलती से भी दूसरे अकाउंट में नहीं जा पाएगा। दरअसल एनपीसीआई के नए नियम के मुताबिक जब भी कोई व्यक्ति UPI के जरिए किसी को पेमेंट करेगा तो सेंडर के खाते का वही नाम दिखाई देगा जो उसके बैंक के कोर बैंकिंग सिस्टम पर लिखाया गया होगा। 

आसान शब्दों में बताएं तो अब आपके फोन में सेव नाम के आधार पर आप पैसे ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे।  अब आपको उस यूजर का बैंक रिकॉर्ड पर लिखा हुआ असली नाम डिस्प्ले में दिखाई देगा। इस सुविधा से आप पैसे ट्रांसफर करने से पहले ही जान जाएंगे की रुपये उसी व्यक्ति को भेज रहे हैं जिसने भेजना चाहते हैं। 

इन दिन से लागू होगा नया नियम

NPCI के मुताबिक यह नया नियम P2P (Peer to Peer) और P2PM (Peer to Peer Merchant) ट्रांजैक्शन पर लागू होगा। नए नियम का सही उद्देश्य UPI के करोड़ों यूजर्स को सही अकाउंट होल्डर की जानकारी देना है ताकि उसके पैसे सेफ रहें और साथ ही भ्रम की गुंजाइश न रहे। अब अगर आप ऑनलाइन पेमेंट के समय कॉन्टैक्ट लिस्ट से गलत नाम सेलेक्ट कर लेते हैं तो पेमेंट से पहले ही इसकी जानकारी मिल जाएगी। 

NPCI का यह नया नियम 30 जून 2025 से देशभर में लागू होगा। इससे देशभर के करोड़ों Google Pay, PhonePe, Paytm और BHIM यूजर्स को बड़ी सहूलियत मिलने वाली है। इन सभी प्लेटफॉर्म्स को इस बदलाव जल्द से जल्द अपने सिस्टम पर अपडेट करना होगा। 

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -