WhatsApp प्रोफाइल फोटो के लिए आया नया फीचर, अब मिलेगा नया एक्सपीरियंस

Must Read

Image Source : फाइल फोटो
वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए लेकर आया नया फीचर।

WhatsApp इस समय दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है। दुनियाभर में करीब 3.5 बिलियन से अधिक लोग अपने फोन में वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं। WhatsApp अब पहले से इतना ज्यादा एडवांस हो चुका है कि अब यह चैटिंग, वॉइस कॉलिंग और वीडियो कॉलिंग के अलावा भी कई सारी सुविधाएं देता है। कंपनी यूजर्स के लिए समय-समय पर नए नए फीचर्स लाती रहती है ताकि लोगों को नया एक्सपीरियंस मिल सके। अब कंपनी वॉट्सऐप पर एक नया फीचर देने जा रही है। 

वॉट्सऐप कई सारे सेफ्टी फीचर्स देता है लेकिन कई बार कंपनी एक नया अनुभव देने के लिए भी फीचर्स को लॉन्च करती है। मार्च में यह सामने आया था कि वॉट्सऐप एक ऐसा फीचर ला रहा है जिसमें यूजर्स एआई के जरिए यूनिक फोटो बना सकेंगे। अगर आप वॉट्सऐप प्रोफाइल में रोज नई -नई फोटो लगाते हैं तो बता दें कि इस फीचर को लेकर वॉट्सऐप ने एक बड़ा अपडेट दिया है।

आपको बता दें कि वॉट्सऐप की तरफ से इस फीचर को एंड्रॉयड यूजर्स के लिए पहले ही लॉन्च कर दिया गया था। लेकिन अब iPhone यूजर्स के लिए भी इसे रोलआउट कर दिया गया है। फिलहाल इस फीचर को अभी iOS के बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है। कंपनी टेस्टिंग के बाद इसे नॉर्मल यूजर्स के लिए रिलीज करेगी। 

WABetaInfo ने शेयर की जानकारी

iOS के लिए आए नए फीचर की जानकारी कंपनी के अपडेट्स पर नजर रखने वाली वेबसाइट WABetaInfo की तरफ से दी गई है। वॉबेटाइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक एआई पॉवर्ड प्रोफाइल फोटो और ग्रुप आइकन जनरेट करने वाले इस नए फीचर को वॉट्सऐप बीटा फॉर iOS 25.16.10.70 पर स्पॉट किया गया है। वॉबेटाइंफो की तरफ से अपकमिंग फीचर का स्क्रीनशॉट भी रिलीज किया गया है।

आपको बता दें कि वॉट्सऐप का यह नया फीचर अलग-अलग तरह के फीचर इमेज क्रिएट करने के लिए मेटा एआई की मदद लेता है। इसका एक बड़ा फायदा यह है कि इससे यूजर्स को हाई क्वालिटी में फोटोज के रिजल्ट मिलते हैं। एआई पावर्ड प्रोफाइल फोटो को क्रिएट करने के लिए यूजर्स को सिर्फ अपने मनमुताबिक प्रॉम्प्ट देना होता है और इसके बाद मेटा एआई आपका पर्सनलाइज्ड फोटो क्रिएट कर देगा।

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -