आपका एंड्रॉइड फोन Slow चल रहा? कीज‍िये ये ट्र‍िक, रॉकेट की तरह दौड़ेगा मोबाइल

Must Read

Last Updated:May 18, 2025, 14:07 ISTअगर आप एंड्रॉयड फोन यूज कर रहे हैं और आपका फोन स्‍लो हो गया है तो उसे बदलने की जरूरत नहीं है. बल्‍क‍ि आप अपने फोन में छोटी सी ट्र‍िक करके पुराने मोबाइल को नया बना सकते हैं. यहां जान‍िये कैसे अगर आपको अपने फोन को नए जैसा बनाना है तो ये सेट‍िंग करें. हाइलाइट्सफोन स्लो हो गया है तो नया खरीदने की जरूरत नहीं.फोन की कैश फाइलें क्लियर करें.थर्ड पार्टी क्लीनर ऐप्स से फोन की सफाई करें.नई द‍िल्‍ली. समय के साथ, आपका Android फोन स्‍लो हो जाता है और उसकी इस स्‍पीड से परेशान होकर आप अक्‍सर नए फोन को खरीदने के बारे में सोचने लगता है. अगर आप ऐसा सोच रहे हैं तो अपना मन बदल लें. क्‍योंक‍ि हम आपको एक ऐसी ट्र‍िक बताने जा रहे हैं, ज‍िसकी मदद से आप अपने फोन को नए जैसा फास्‍ट बना सकते हैं. दरअसल फोन के स्‍लो होने की सबसे बडी वजह होती है, कैश फाइलों का जमा होना. समय के साथ मोबाइल में कैश फाइलें जमा होती रहती हैं और धीरे-धीरे फोन का परफॉर्मेंस बहुत खराब हो जाता है. ऐसे में हम आपको ऐसी ट्र‍िक बता रहे हैं, ज‍िससे आप अपने फोन को फास्‍ट कर सकते हैं. इसके ल‍िए आपको अपने फोन से कैश क्‍ल‍ियर करना होगा. यहां जान‍िये कैसे ?

1: स्‍टोरेज सेट‍िंग में जाएं

स्‍टोरेज सेट‍िंग में जाएं और ‘Storage’ या ‘Device Care’ पर क्‍लिक करें. यहां आपको ये देखने को म‍िलेगा क‍ि आपका कौन सा ऐप, मीड‍िया, डॉक्‍यूमेंट और कैशे सबसे ज्‍यादा डेटा खा रहा है.

2: ऐप के कैश क्‍ल‍ियर करें

स्टोरेज सेटिंग में जाने के बाद, ‘ऐप्स’ या ‘एप्लीकेशन’ पर टैप करें. अब आपको सभी इंस्टॉल किए गए ऐप्स की सूची दिखाई देगी.

कैश ड‍िलीट करने के ल‍िए ये स्‍टेप्‍स फॉलो करें :

जो ऐप सबसे ज्‍यादा स्‍पेस खा रहा है, उस पर टैप करें और ‘Clear Cache’ पर टैप करें. ये आपके पर्सनल डेटा को प्रभाव‍ित क‍िए ब‍िना कैश क्‍ल‍ियर कर देगा.

3: ब‍िल्‍ट इन ड‍िवाइस मेंटेनेंस टूल

कई एंड्राॅयड फोन खासकर Samsung और Xiaomi के मॉडल में ड‍िवाइस केयर या मेंटेनेंस फीचर होता है. ये आपके स्‍टोरेज यूज को एनालाइज करते हैं. ये कैश क्‍लियर कर देते हैं.

4: थर्ड पार्टी क्‍ल‍िनर ऐप रखें

अगर आप ज्‍यादा अच्‍छी तरह फोन की सफाई करना चाहते हैं तो थर्ड पार्टी क्‍ल‍िन‍िंग ऐप रख सकते हैं. Google Play Store से इसे डाउनलोड करें. ये आपके मोबाइल से जंक फाइल हटा देते हैं. RAM बूस्‍ट करते हैं और कैश भी क्‍ल‍ियर करते हैं. जैसे क‍ि CCleaner.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :New Delhi,Delhihometechआपका एंड्रॉइड फोन Slow चल रहा? कीज‍िये ये ट्र‍िक, रॉकेट की तरह दौड़ेगा मोबाइल

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -