‘मुसलमानों के लिए RSS प्रमुख के…’, मोहन भागवत पर असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा बयान

Must Read

<p style="text-align: justify;">राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत की ओर से मुसलमानों पर दिए गए बयानों को लेकर AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने नाराजगी जताई है. असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार (17 मई, 2025) को आरएसएस चीफ की ओर से दिए गए बयानों को पाखंड से भरा बताया. उन्होंने ये भी साफ किया कि ऐसी बयानबाजी बेमतलब है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">असदुद्दीन ओवैसी ने पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कहा, ”मुसलमानों के प्रति कभी-कभार दिए जाने वाले आरएसएस प्रमुख के शांतिदायक बयान पाखंडपूर्ण और निरर्थक होते हैं.” बीते साल आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था कि मंदिर मस्जिद के रोजाना नए विवाद खड़े कर कोई नेता बनना चाहता है तो ऐसा नहीं होना चाहिए. हमें दुनिया को दिखाना है कि हम एक साथ रह सकते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">वहीं, हैदराबाद से एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी की लगातार चुनावी जीत को विपक्ष की विफलता और हिंदू मतदाताओं के एकजुट होने का परिणाम बताया है. उन्होंने ये भी कहा कि उन पर मोदी विरोधी मतदाताओं के बीच सेंध लगाने का आरोप लगाना गलत है.</p>
<p style="text-align: justify;">ओवैसी ने शनिवार को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि मुझ पर आरोप कैसे लगाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि अगर मैं 2024 के लोकसभा चुनाव में हैदराबाद, औरंगाबाद, किशनगंज और कुछ अन्य सीटों पर चुनाव लड़ता हूं और बीजेपी को 240 सीटें मिलती हैं तो क्या मैं जिम्मेदार हूं. बीजेपी सत्ता में आ रही है, क्योंकि विपक्ष नाकाम है. बीजेपी चुनाव जीत रही है, क्योंकि इसने लगभग 50 प्रतिशत हिंदू मतों को अपने पक्ष में कर लिया है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>’विपक्षी दल मुस्लिम वोट को सिर्फ चुनावी लाभ के रूप में देखते हैं'</strong><br />एआईएमआईएम सांसद ने कहा कि उन पर आरोप लगाने और उन्हें बीजेपी की &lsquo;बी-टीम&rsquo; कहने का प्रयास विपक्ष की उनकी पार्टी के प्रति नफरत के अलावा और कुछ नहीं है, क्योंकि उनकी पार्टी मुख्य रूप से मुसलमानों का प्रतिनिधित्व करती है. विपक्षी दलों के ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (एआईएमआईएम) पर मोदी विरोधी मतों में सेंध लगाने का आरोप लगाए जाने पर ओवैसी ने पलटवार करते हुए कहा कि विपक्षी दल मुस्लिम वोट को सिर्फ चुनावी लाभ के रूप में देखते हैं, जबकि उनके वास्तविक मुद्दों पर ध्यान नहीं देते.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>’ऊंची जाति के लोग नेता होंगे मुसलमान भिखारी होंगे’&nbsp;</strong><br />उन्होंने सवाल किया कि जब समाज के हर वर्ग को राजनीतिक नेतृत्व मिल सकता है तो मुस्लिमों को क्यों नहीं. यह पूछे जाने पर कि क्या उनका इशारा कांग्रेस की ओर है. उन्होंने कहा कि उनका इशारा बहुजन समाज पार्टी (बसपा), समाजवादी पार्टी (सपा) सहित सभी विपक्षी दलों की ओर है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">ओवैसी ने कहा कि यादव नेता होंगे मुसलमान भिखारी होंगे. ऊंची जाति के लोग नेता होंगे मुसलमान भिखारी होंगे. यह कैसे उचित है, मुझे बताएं. उन्होंने यह भी कहा कि भारत के संस्थापक नेताओं ने देश के लिए एक सहभागी लोकतंत्र के रूप में कल्पना की थी तो मुसलमानों की भागीदारी कहां है?</p>
<p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा कि भारत इतने बड़े समुदाय को हाशिए पर और कमजोर रखकर 2047 तक विकसित भारत का लक्ष्य हासिल नहीं कर सकता. ओवैसी ने कहा कि राजनीतिक दलों को मुसलमानों को वोट बैंक के तौर पर देखना बंद कर देना चाहिए और इसके बजाय उन्हें ऊपर उठाने उन्हें शिक्षित करने, उनके साथ उचित व्यवहार करने और उन्हें नौकरी देने के लिए काम करना चाहिए.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href=" थरूर, रविशंकर और सुप्रिया सुले… पाकिस्तान को बेनकाब करने किस देश में कब रवाना होगा डेलीगेशन?</a></strong></p>

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -