सोचिए आप इंस्टाग्राम या फेसबुक पर स्क्रॉल कर रहे हैं और कोई बढ़िया कैफे या टूरिस्ट स्पॉट दिखता है. आप स्क्रीनशॉट लेते हैं लेकिन बाद में भूल जाते हैं कि वह जगह कौन-सी थी. अब ऐसा नहीं होगा. Google का यह नया फीचर, जो Gemini AI तकनीक पर आधारित है, आपके स्क्रीनशॉट को ऑटोमैटिकली स्कैन करके लोकेशन को पहचान लेता है और उसे Google Maps में सेव करने का विकल्प देता है.यह फीचर खासतौर पर उन लोगों के लिए उपयोगी है जो नई जगहों को एक्सप्लोर करना पसंद करते हैं – चाहे वह कैफे हो, रेस्टोरेंट या कोई घूमने की जगह.इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले अपने Google Maps ऐप को अपडेट करें. फिर ऐप खोलकर ‘You’ सेक्शन में जाएं. यहां आपको ‘Screenshots’ नाम का एक नया सेक्शन दिखाई देगा. इसमें एक छोटा डेमो भी मिलेगा जो फीचर की कार्यप्रणाली को समझाता है.जब Google आपके स्क्रीनशॉट में किसी लोकेशन को पहचान लेता है, तो वह एक रिव्यू स्क्रीन दिखाएगा. आप चाहें तो उस लोकेशन को सेव कर सकते हैं या छोड़ सकते हैं – फैसला पूरी तरह आपके हाथ में है.अगर आपने Google Maps को अपनी सभी फोटोज़ तक पहुंच की अनुमति दे रखी है, तो यह फीचर हर नए स्क्रीनशॉट को खुद-ब-खुद स्कैन कर लेगा और आपको एक साफ-सुथरा कैरोसेल दिखाएगा जिसमें सभी पहचानी गई लोकेशन्स होंगी. इसके अलावा, आप चाहें तो मैन्युअली स्क्रीनशॉट सिलेक्ट करके भी स्कैन करा सकते हैं. इसमें एक क्लियर बटन भी दिया गया है, जिससे आप कभी भी इस फीचर को ऑन या ऑफ कर सकते हैं.कुल मिलाकर, यह नया फीचर Google Maps को और भी स्मार्ट और यूज़फुल बना रहा है, खासकर उन लोगों के लिए जो घूमने-फिरने के शौकीन हैं और किसी भी जगह को मिस नहीं करना चाहते.
Published at : 18 May 2025 02:09 PM (IST)
टेक्नोलॉजी फोटो गैलरी
टेक्नोलॉजी वेब स्टोरीज
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News