Last Updated:May 18, 2025, 11:29 IST
US Blast News: कैलिफोर्निया के पाम स्प्रिंग्स में फर्टिलिटी क्लिनिक के बाहर विस्फोट से एक व्यक्ति की मौत होल गई और, चार घायल. FBI ने इसे आतंकी हमला बताया. क्लिनिक का ऑफिस तबाह, लेकिन IVF लैब सुरक्षित. जांच जारी…और पढ़ें
अमेरिका में बम धमाका हुआ है. (Reuters)
हाइलाइट्स
- FBI ने कैलिफोर्निया विस्फोट को आतंकी हमला बताया
- विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत, चार घायल
- IVF लैब सुरक्षित, क्लिनिक का ऑफिस तबाह
वाशिंगटन: कैलिफोर्निया के आलीशान शहर पाम स्प्रिंग्स में शनिवार सुबह 11 बजे एक फर्टिलिटी क्लिनिक के करीब हुए भीषण विस्फोट ने पूरे इलाके को दहला दिया. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग घायल हुए हैं. अमेरिकी जांच एजेंसी FBI ने इसे ‘जानबूझकर किया गया आतंकी हमला’ करार दिया है. विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि क्लिनिक के साथ-साथ आसपास की कई इमारतों को भी भारी नुकसान पहुंचा. FBI के लॉस एंजिल्स कार्यालय के प्रमुख अकील डेविस ने शनिवार शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि अमेरिकन रिप्रोडक्टिव सेंटर्स नामक इस फर्टिलिटी क्लिनिक को जानबूझकर निशाना बनाया गया.
हालांकि, हमले के पीछे का मकसद अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है. डेविस ने कहा, ‘हमारी टीमें इसकी गहन जांच कर रही हैं.’ मृत व्यक्ति की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, और यह भी साफ नहीं है कि वह हमलावर था या नहीं. डेविस ने यह स्पष्ट किया कि फिलहाल पुलिस किसी अन्य संदिग्ध की तलाश नहीं कर रही. जांच से जुड़े दो अधिकारियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि मृत व्यक्ति संभवतः वही था, जिसने विस्फोट को अंजाम दिया, लेकिन जांच अभी शुरुआती चरण में है.
धमाके के कारण कार उड़ गई. (Reuters)
जली हुई कार मिली
पाम स्प्रिंग्स पुलिस प्रमुख एंडी मिल्स ने एक बयान में कहा, ‘यह एक सुनियोजित हिंसक घटना प्रतीत होती है.’ प्रारंभिक जांच में विस्फोट का कारण एक कार बम हो सकता है. घटनास्थल पर एक जली हुई कार मिली, जिसके बारे में माना जा रहा है कि उसका विस्फोट से सीधा संबंध हो सकता है. FBI ने अपनी बम विशेषज्ञों और सबूत इकट्ठा करने वाली टीम को मौके पर तैनात किया है. इसके अलावा, ब्यूरो ऑफ अल्कोहल, टोबैको, फायरआर्म्स एंड एक्सप्लोसिव्स (ATF) के विशेषज्ञ भी जांच कर रहे हैं.
क्लीनिक का मालिक हैरान
न्यूज एजेंसी AP की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकन रिप्रोडक्टिव सेंटर्स के मालिक डॉ. माहेर अब्दुल्ला ने फोन पर बताया कि विस्फोट से क्लिनिक का ऑफिस स्पेस पूरी तरह तबाह हो गया, जहां मरीजों से परामर्श किया जाता था. हालांकि, IVF लैब और वहां संग्रहीत भ्रूण पूरी तरह सुरक्षित हैं. उन्होंने राहत जताते हुए कहा, ‘शुक्र है कि शनिवार को क्लिनिक में कोई मरीज नहीं था. हमारे सभी कर्मचारी भी सुरक्षित हैं.’ डॉ. अब्दुल्ला ने यह भी कहा कि उन्हें अभी तक यह समझ नहीं आया कि यह घटना कैसे और क्यों हुई.
धमाके से उड़ा क्लीनिक का हिस्सा. (Reuters)
धमाके से हिल गए लोग
धमाका कितना बड़ा था इसका अंदाजा प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों से लगाया जा सकता है. 47 साल के राइनो विलियम्स ने कहा, ‘मैं ग्राहकों से बात कर रहा था. तभी एक जोरदार धमाका हुआ. सबकुछ हिल गया. मैं तुरंत बाहर भागा. सड़क पर मलबा बिखरा था और एक कार का अगला हिस्सा जल रहा था. आसपास की एक शराब की दुकान के शीशे भी टूटे थे.’ स्थानीय लोगों का कहना है कि विस्फोट के बाद इलाके में प्लास्टिक और रबर जलने की तेज गंध फैल गई थी.

योगेंद्र मिश्र ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन किया है. 2017 से वह मीडिया में जुड़े हुए हैं. न्यूज नेशन, टीवी 9 भारतवर्ष और नवभारत टाइम्स में अपनी सेवाएं देने के बाद अब News18 हिंदी के इंटरने…और पढ़ें
योगेंद्र मिश्र ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन किया है. 2017 से वह मीडिया में जुड़े हुए हैं. न्यूज नेशन, टीवी 9 भारतवर्ष और नवभारत टाइम्स में अपनी सेवाएं देने के बाद अब News18 हिंदी के इंटरने… और पढ़ें
global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi
English News