भारत की टॉप कंपनियों ने कराई निवेशकों को 3 लाख करोड़ की कमाई

Must Read

नई दिल्ली. बीते हफ्ते भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी रही, जिससे टॉप-10 में शामिल 9 कंपनियों की बाजार पूंजी (Market Cap) में कुल मिलाकर ₹3.35 लाख करोड़ की भारी-भरकम बढ़त देखने को मिली. इसमें सबसे बड़ा योगदान रिलायंस इंडस्ट्रीज ने दिया, जिसकी वैल्यू अकेले ₹1.06 लाख करोड़ से ज्यादा बढ़ी. वहीं, भारती एयरटेल इकलौती कंपनी रही जिसके मार्केट कैप में गिरावट दर्ज हुई.

पिछले कारोबारी सप्ताह में सेंसेक्स ने 2,876 अंक यानी 3.62% की छलांग लगाई, जबकि निफ्टी 1,011 अंकों यानी 4.21% ऊपर बंद हुआ. यह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के लिए 4 अक्टूबर 2024 के बाद की सबसे बड़ी साप्ताहिक तेजी थी. स्मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्स ने इस बार लार्जकैप को भी पछाड़ दिया – निफ्टी स्मॉलकैप 100 ने 9% और मिडकैप 100 ने 7.21% का रिटर्न दिया.

टॉप गेनर्स में कौन-कौन?

रिलायंस इंडस्ट्रीज: ₹1,06,703 करोड़ की बढ़त के साथ ₹19.71 लाख करोड़ का मार्केट कैप.

TCS: ₹43,688 करोड़ की तेजी.

ICICI बैंक: ₹46,306 करोड़ की छलांग.

HDFC बैंक: ₹34,029 करोड़ की बढ़त.

अन्य कंपनियों जैसे Infosys, Bajaj Finance, ITC, SBI और HUL ने भी दमदार प्रदर्शन किया.

कंपनीबढ़ोतरी (₹ करोड़)नया मार्केट कैप (₹ करोड़)Reliance Industries1,06,703.5419,71,139.96ICICI Bank46,306.9910,36,322.32TCS43,688.4012,89,106.49HDFC Bank34,029.1114,80,323.54Infosys34,281.796,60,365.49Bajaj Finance32,730.725,69,658.67ITC15,142.095,45,115.06SBI11,111.157,06,696.04Hindustan Unilever (HUL)11,054.835,59,437.68Bharti Airtel (एकमात्र गिरावट)−19,330.1410,34,561.48

एफपीआई इनफ्लो से आया बूस्ट

बाजार में आई इस तेजी की एक बड़ी वजह विदेशी निवेशकों की आक्रामक खरीदारी भी है. शुक्रवार को एफपीआई ने ₹8,831 करोड़ की रिकॉर्ड खरीदारी की, जो 27 मार्च के बाद सबसे बड़ा आंकड़ा है. गुरुवार को भी ₹5,746 करोड़ का निवेश हुआ था. मई महीने में अब तक कुल ₹18,620 करोड़ का निवेश हो चुका है, जबकि अप्रैल में ये आंकड़ा सिर्फ ₹4,223 करोड़ था.

आने वाला हफ्ता कैसा रहेगा?

20 से 24 मई का सप्ताह शेयर बाजार के लिए काफी निर्णायक हो सकता है. भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की खबरें, भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर संभावित घोषणाएं, कंपनियों के चौथी तिमाही के नतीजे और घरेलू व अंतरराष्ट्रीय आर्थिक डेटा बाजार की दिशा तय करेंगे.

कंपनियों के Q4 रिजल्ट: पावर ग्रिड, हिंडाल्को, ओएनजीसी, सन फार्मा, आईटीसी, ग्रासिम और JSW स्टील जैसी दिग्गज कंपनियां अपने नतीजे पेश करेंगी.

22 मई: भारत का मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई आएगा.

19 मई: चीन के इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन और रिटेल सेल्स डेटा जारी होंगे.

22 मई: अमेरिका के जॉबलेस क्लेम्स और पीएमआई डेटा आएंगे, जिनका असर वैश्विक बाजारों पर पड़ सकता है.

टॉप 10 कंपनियों की रैंकिंग

रिलायंस इंडस्ट्रीज

HDFC बैंक

TCS

ICICI बैंक

भारती एयरटेल

SBI

Infosys

Bajaj Finance

Hindustan Unilever

ITC

बाजार फिलहाल मजबूत संकेत दे रहा है – जहां एक तरफ एफपीआई की लगातार खरीदारी है, वहीं कंपनियों के अच्छे नतीजे और घरेलू आर्थिक संकेतक भी सकारात्मक हैं. हालांकि, भारत-पाक तनाव या ट्रेड डील को लेकर अनिश्चितता जैसी घटनाएं शॉर्ट टर्म में अस्थिरता ला सकती हैं. ऐसे में निवेशकों को सतर्क रहकर निर्णय लेने की जरूरत है.

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -