Stock Market: तेजी के ट्रैक पर लौटे रेलवे स्‍टॉक्‍स, ये दो शेयर तो खूब ही भागे

Must Read

नई दिल्‍ली. बीते कारोबारी हफ्ते में भारतीय शेयर बाजार में जोरदार तेजी आई. सेंसेक्‍स और निफ्टी में करीब चार फीसदी की तेजी आई. इस तेजी ने रेलवे स्‍टॉक्‍स को भी तेजी के ट्रैक पर ला दिया. पिछले कारोबारी सप्‍ताह में कई रेलवे स्‍टॉक्‍स में 25% से 30% तक की तेजी आई. सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को निवेशकों की दिलचस्पी रेलवे कंपनियों में बढ़ी और कई शेयरों ने 11% तक की छलांग लगाई. यह तेजी बाजार में सकारात्मक माहौल, निवेशकों की बढ़ी उम्मीदों और रेलवे क्षेत्र में जारी विकास योजनाओं के कारण आई.

शुक्रवार को रेलवे शेयरों में सबसे ज्यादा उछाल टिटागढ़ रेल सिस्टम्स में देखने को मिला.  यह शेयर 10.72% चढ़कर ₹895.85 पर बंद हुआ. रेल विकास निगम लिमिटेड ने भी 10.45% की तेजी दिखाई और ₹415.20 पर बंद हुआ. इसके अलावा रेलटेल ने 8.52%, जुपिटर वैगन्स ने 8.20% और इरकॉन इंटरनेशनल ने 8.11% की छलांग लगाई.

इन कंपनियों के शेयर भी उछले

रेलवे से जुड़ी अन्य कंपनियों ने भी इस रैली में भाग लिया. BEML में 7.01% की तेजी रही और यह ₹3,628.75 तक पहुंच गया. आईआरएफीस  6.75% चढ़कर ₹139 पर पहुंच गया. टेक्समैको रेल 6.55% की बढ़त के साथ ₹164.90 पर बंद हुआ. आईआरसीटीसी  3.35% और कॉनकॉर 2.31% की मजबूती के साथ बंद हुआ.

सप्ताह भर में 30 फीसदी तक उछाल

आरवीएनएल, आरआईटीएस, जूपिटर वैगन्‍स और RailTel जैसे शेयरों में बीते हफ्ते 25% से 30% तक की तेजी दर्ज की गई है. वहीं टिटागढ़ रेल ने तो अकेले 34% का रिटर्न दिया है. हालांकि, विशेषज्ञों का यह भी कहना है कि 2024 में आई गिरावट के बाद यह रिकवरी हुई है. शुक्रवार को भी कई शेयर अपने रिकॉर्ड स्तर से 35-50% नीचे थे.

तेजी के पीछे क्या वजह है?

विशेषज्ञों के अनुसार, इस तेजी के पीछे दो बड़ी वजहें हैं. पहली, छोटे और मिडकैप शेयरों में इस सप्ताह आई कुल मिलाकर 8% की तेजी. दूसरी, भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम की घोषणा और भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता में प्रगति. इसके अलावा, RVNL को ₹116 करोड़ का नया ऑर्डर मिलने और 21 मई को बोर्ड बैठक में डिविडेंड पर चर्चा की खबर ने भी निवेशकों को आकर्षित किया.

क्‍या होगा आगे

तकनीकी रूप से प्रमुख रेलवे शेयर RVNL फिलहाल 5, 10, 20, 30 और 50 दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर ट्रेड कर रहा है. हालांकि यह अभी भी 100, 150 और 200 दिन की औसत से नीचे है. इसका RSI 53.2 पर है जो दर्शाता है कि शेयर न तो अधिक खरीदा गया है और न ही अधिक बेचा गया है.

IRFC को लेकर भी बाजार में सकारात्मक रुख है. बोनांजा के कुणाल कांबले का मानना है कि अगर शेयर ₹109 से ऊपर बना रहा तो यह ₹157 तक जा सकता है. आनंद राठी के जिगर पटेल ने ₹118 को सपोर्ट और ₹126 को रेजिस्टेंस बताया है.

(Disclaimer: यहां बताए गए स्‍टॉक्‍स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -