श्रीगंगानगर के पदमपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गांव 24 बीबी सजनानगर में एक घर से 11 किलो 316 ग्राम अवैध डोडा पोस्त और 8 लाख 28 हजार 150 रुपये की नगदी बरामद की है। इसके अलावा मौके से इलेक्ट्रॉनिक कांटा, पैकिंग में इस्तेमाल होने वाली थैलियां और मिक्सर ग्राइंडर भी जब्त किए गए हैं।
Trending Videos
पदमपुर थाना अधिकारी सुरेंद्र कुमार राणा ने बताया कि उन्हें एक मुखबिर से सूचना मिली थी, जिसके आधार पर पुलिस टीम ने गांव 24 बीबी सजनानगर में एक घर पर छापेमारी की। छापे के दौरान मौके से एक युवक मिला, जिसकी पहचान नरेश कुमार पुत्र केवल राम, उम्र 28 वर्ष, निवासी पदमपुर के रूप में हुई।
पढ़ें: गर्भवती महिला की संदिग्ध मौत पर हंगामा, परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का लगाया आरोप
पुलिस ने जब घर की तलाशी ली तो वहां से 11 किलो 316 ग्राम अवैध डोडा पोस्त और 8 लाख 28 हजार 150 रुपये की नगदी बरामद हुई। थानाधिकारी राणा ने बताया कि प्रथम दृष्टया पूछताछ में नरेश कुमार ने कबूल किया है कि यह नगदी नशे की बिक्री से अर्जित की गई थी। पुलिस ने इस राशि को राजसात कर लिया है।
आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच गजसिंहपुर थाना अधिकारी सीरकौर को सौंपी गई है। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाने में जुटी है कि उसके नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network