Last Updated:May 17, 2025, 23:30 IST
US Tornado Storm: अमेरिका के मिडवेस्ट और साउथ में शुक्रवार को आए भीषण तूफानों ने तबाही मचा दी. केंटकी और मिसौरी सबसे ज्यादा प्रभावित हुए, जहां टॉर्नेडो ने घर तबाह कर दिए, गाड़ियां पलट गईं. कम से कम 23 लोगों की …और पढ़ें
केंटकी-मिसौरी में भीषण तूफान का कहर – टॉर्नेडो से 23 की मौत, घर तबाह, दर्जनों घायल, तबाही मची. (Photos : AP)
हाइलाइट्स
- अमेरिका में भीषण तूफान से 23 लोगों की मौत.
- केंटकी और मिसौरी सबसे ज्यादा प्रभावित.
- तूफान से दर्जनों घायल, सैकड़ों घर तबाह.
वाशिंगटन: अमेरिका के मिडवेस्ट और साउथ इलाके में मौसम ने एक बार फिर इंसानियत की रगों में सिहरन दौड़ा दी. शुक्रवार रात जो हुआ, वो सिर्फ एक तूफान नहीं था. वो तबाही थी, जो जमीन पर गिरी और इंसानों को लील गई. केंटकी, मिसौरी और वर्जीनिया जैसे राज्य इसकी चपेट में आ गए. 23 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. ये संख्या अभी और बढ़ सकती है.
केंटकी: अंधेरे में गूंजा मौत का शोर
केंटकी में हालात सबसे ज्यादा भयावह रहे. यहां रात 11:30 बजे पहला टॉरनेडो अलर्ट लोगों के फोन पर बजा. लेकिन चेतावनी और तबाही के बीच का फासला बहुत छोटा निकला. लॉरेल काउंटी में 9 लोगों की मौत हुई है, जबकि राज्यभर में कुल मृतकों की संख्या 14 पहुंच गई है. गवर्नर एंडी बेशियर खुद मान चुके हैं कि ये आंकड़ा और ऊपर जाएगा.
लॉरेल काउंटी के एक निवासी क्रिस क्रोमर ने बताया कि वो अपनी पत्नी और कुत्ते को लेकर भागकर रिश्तेदार के घर के क्रॉलस्पेस में छिपे. उन्होंने कहा – ‘हमने टॉरनेडो को महसूस किया, जैसे धरती कांप रही हो. ये वो मंजर था जो सिर्फ फिल्मों में देखा था, अब हकीकत बन गया.’ उनका घर अब भी खड़ा है, लेकिन पास के कई घर पूरी तरह से मलबे में तब्दील हो चुके हैं.
Sun rises to Kentucky DEVASTATION after tornado rampage
At least 21 dead in Missouri and Kentucky
50MN people still face weather risk pic.twitter.com/aPamrnxpEY
— RT (@RT_com) May 17, 2025
global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi
English News