Last Updated:May 17, 2025, 19:00 ISTभारत-पाकिस्तान तनाव के बीच ऑपरेशन सिंदूर में राफेल की सफलता से दसॉल्ट एविएशन के शेयरों में तेजी आई है. कंपनी का राजस्व €6.24 अरब और शुद्ध लाभ €924 मिलियन है.राफेल ने ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को करारी चोट दी. हाइलाइट्सऑपरेशन सिंदूर से दसॉल्ट एविएशन के शेयरों में तेजीराफेल की सफलता से निवेशकों का विश्वास मजबूतदसॉल्ट का राजस्व €6.24 अरब, शुद्ध लाभ €924 मिलियननई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया सैन्य तनाव के बीच राफेल लड़ाकू विमान बनाने वाली फ्रांसीसी कंपनी, दसॉल्ट एविएशन का खूब फायदा हुआ है. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान राफेल द्वारा पाकिस्तान के छक्के छुड़ाने के बाद से ही दसॉल्ट एविएशन के शेयरों में तेजी देखी जा रही है. शुक्रवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में कंपनी के शेयरों में जोरदार उछाल दर्ज किया. पेरिस स्टॉक एक्सचेंज पर दसॉल्ट के शेयर करीब 2.4 प्रतिशत चढ़कर €309.40 तक पहुंच गए, जो कि इसके सर्वकालिक उच्च स्तर €332.20 से केवल 10 फीसदी नीचे है.
शेयरों में यह मजबूती ऐसे समय में आई है जब बीते सोमवार को कंपनी के शेयरों में लगभग 7 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी. हालांकि, इसके बाद मंगलवार को यह 3 प्रतिशत से अधिक उछल गए. विशेषज्ञों का कहना है कि कंपनी के शेयरों के मासिक चार्ट पर बुलिश हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न बनता दिख रहा है, जो बाजार में आगे और तेजी का संकेत देता है. टेक्निकल विश्लेषण के आधार पर यह माना जा रहा है कि शेयर निकट भविष्य में अपने पुराने उच्चतम स्तर को छू सकता है.
ऑपरेशन सिंदूर से हुआ फायदा
दसॉल्ट एविएशन के शेयरों में आई तेजी की एक प्रमुख वजह हालिया ऑपरेशन सिंदूर है, जिसे भारत ने 7 मई को अंजाम दिया. इस ऑपरेशन के तहत भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने पाकिस्तान में स्थित आतंकी ठिकानों को SCALP और HAMMER मिसाइलों की मदद से निशाना बनाया. माना जा रहा है कि इस ऑपरेशन में राफेल जेट का उपयोग किया गया, जिससे डसॉल्ट एविएशन के प्रति निवेशकों का विश्वास और मजबूत हुआ.
मजबूत है कंपनी की वित्तीय स्थिति
दसॉल्ट एविएशन की वित्तीय स्थिति भी इस रैली को समर्थन दे रही है. दसॉल्ट एविएशन ने हाल ही में €6.24 अरब का राजस्व और €924 मिलियन का शुद्ध लाभ दर्ज किया है. इसके अलावा, फ्रांस का रक्षा और एयरोस्पेस सेक्टर बीते एक साल में 17.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज कर चुका है. बाजार विशेषज्ञ मानते हैं कि आने वाले दिनों में डसॉल्ट एविएशन के शेयरों में और तेजी देखने को मिल सकती है, खासकर भारत-फ्रांस रक्षा सहयोग के गहराते रिश्तों के चलते.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :New Delhi,New Delhi,Delhihomebusinessऑपरेशन सिंदूर से राफेल बनाने वाली कंपनी को हुआ खूब फायदा
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News