Last Updated:May 17, 2025, 18:00 ISTKarvy Stock Broking Scam: सेबी (SEBI) ने कार्वी स्टॉक ब्रोकिंग स्कैम में पैसा गंवाने वाले निवेशकों से जल्द से एनएसई (NSE) के पास अपना क्लेम फाइल करने की अपील की है. Karvy Stock Broking Scam: अगर आपने भी कार्वी स्टॉक ब्रोकिंग स्कैम में अपना पैसा गंवाया है, तो आपके पास अपनी रकम वसूलने का मौका है. दरअसल, मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने शुक्रवार को बयान जारी कर इन्वेस्टर्स से जल्द से जल्द नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के पास अपना क्लेम फाइल करने की अपील की है.
सेबी ने कहा, ”कार्वी स्टॉक ब्रोकिंग लिमिटेड के खिलाफ इन्वेस्टर्स के लिए क्लेम दाखिल करने की आखिरी तारीख नजदीक आ रही है. ऐसे में इन्वेस्टर्स को सलाह दी जाती है कि वे इस डेडलाइन को ध्यान रखें और जिन निवेशकों ने अभी तक क्लेम दाखिल नहीं किया है, वे 2 जून 2025 से पहले अपना क्लेम जरूर दर्ज करें.”
2 जून है आखिरी तारीखमार्केट रेगुलेटर ने आगे कहा, “एनएसई के बाय-लॉज, रूल्स और रेगुलेशन के मुताबिक, इन्वेस्टर्स से चूक करने वाले ब्रोकर के खिलाफ क्लेम मांगे गए थे और ऐसे इन्वेस्टर्स के लिए क्लेम जमा करने की डेडलाइन 02 जून 2025 तय की गई थी.”
IPFT से नुकसान का क्लेम करने के हकदार होते हैं इनवेस्टर्सअगर ब्रोकर चूक करता है तो इन्वेस्टर्स एक्सचेंज के इनवेस्टर प्रोटेक्शन फंड ट्रस्ट (IPFT) से नुकसान का क्लेम करने के हकदार हैं, बशर्ते कि वे सभी क्राइटेरिया और डॉक्यूमेंटेशन को पूरा करें.
vinoy jhaप्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. …और पढ़ेंप्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. … और पढ़ेंभारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :New Delhi,Delhihomebusinessक्या आपने कार्वी स्टॉक ब्रोकिंग स्कैम में गंवाया है पैसा? 2 जून तक करें क्लेम
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News