मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के बीकानेर दौरे के दौरान कांग्रेस नेताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। जैसे ही मुख्यमंत्री का काफिला रानी बाजार पुलिया से सूरज टॉकीज की ओर बढ़ा, कांग्रेस कार्यकर्ता विरोध में तख्तियां लहराते हुए सामने आ गए। इन तख्तियों पर “नहीं सहेगा हिंदुस्तान – तिरंगे और सेना का अपमान” जैसे नारे लिखे थे।
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
प्रदर्शनकारियों ने भाजपा नेताओं पर तिरंगे के अपमान और सेना के खिलाफ बयानबाजी के गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कथित रूप से तिरंगे का अपमान किया, वहीं मध्यप्रदेश के कुछ मंत्रियों द्वारा सेना को लेकर विवादित बयान दिए गए हैं।
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता इन नेताओं की तस्वीरों वाली तख्तियां भी लेकर आए थे। कांग्रेस नेताओं ने मुख्यमंत्री के काफिले के सामने आकर विरोध दर्ज कराया और मांग की कि भाजपा ऐसे नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करे।
पढ़ें: श्रीगंगानगर में पंचायती राज संस्थाओं के उपचुनाव की घोषणा, 8 जून को होगा मतदान; 9 को मतगणना
इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस के देहात जिलाध्यक्ष बिशनाराम सियाग, आनंद जोशी, श्रीकृष्ण गोदारा, अभिमन्यु सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। उन्होंने स्पष्ट कहा कि देश की आन-बान-शान तिरंगे और सेना के अपमान को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसके खिलाफ हर मंच पर आवाज उठाई जाएगी।
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS