CMF Phone 2 Pro vs Vivo T4 5G: भारतीय मार्केट में स्मार्टफोन्स की डिमांड काफी तेजी से बढ़ी है. लोग अब कम कीमत में ज्यादा फीचर्स वाले फोन्स को खरीदना पसंद करते हैं. 20,000 के बजट में अगर आप एक ऐसा 5G स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं जो न सिर्फ दमदार परफॉर्मेंस दे, बल्कि स्टाइलिश लुक और लेटेस्ट फीचर्स से भी लैस हो तो इस रेस में दो नाम तेजी से सामने आ रहे हैं. Nothing का नया CMF Phone 2 Pro और Vivo का फ्रेश लॉन्च T4 5G. दोनों ही ब्रांड्स ने इस बजट में अपने-अपने स्मार्टफोन को प्रीमियम स्पेसिफिकेशन के साथ मार्केट में उतारा है.
CMF Phone 2 Pro vs Vivo T4 5G: परफॉर्मेंस
अगर बात करें परफॉर्मेंस की, तो CMF ने इसमें MediaTek Dimensity 7300 Pro चिपसेट का इस्तेमाल किया है जबकि Vivo ने अपने फोन में Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर लगाया है. दोनों में 8GB RAM दी गई है और Vivo के वेरिएंट में 12GB तक की RAM भी मिल जाती है. इंटरनल स्टोरेज दोनों ही फोनों में 256GB तक दी गई है, जिससे भारी डेटा रखने वालों को कोई दिक्कत नहीं होगी.
CMF Phone 2 Pro vs Vivo T4 5G: बैटरी
बैटरी के मामले में Vivo का T4 साफ तौर पर आगे निकलता है क्योंकि इसमें दी गई है 7,300mAh की बैटरी जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. दूसरी ओर, CMF Phone 2 Pro में 5,000mAh की बैटरी मिलती है, जो 33W चार्जिंग के साथ आती है.
CMF Phone 2 Pro vs Vivo T4 5G: कैमरा सेटअप
कैमरे की बात करें तो, रियर कैमरा सेटअप के मामले में CMF Phone 2 Pro थोड़ी बढ़त बनाता है. इसमें 50MP का मेन सेंसर, 50MP टेलीफोटो लेंस और 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है. इसके मुकाबले Vivo T4 में 50MP का वाइड कैमरा और एक 2MP का डेप्थ सेंसर ही मौजूद है. हालांकि, सेल्फी कैमरे के मामले में Vivo का फोन ज्यादा शानदार नजर आता है क्योंकि इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा है जो 4K वीडियो रिकॉर्डिंग भी करता है, जबकि CMF में सिर्फ 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है.
CMF Phone 2 Pro vs Vivo T4 5G: डिस्प्ले
डिस्प्ले क्वालिटी दोनों फोनों में शानदार है. AMOLED पैनल के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट दोनों ही डिवाइसेज़ में दिया गया है. लेकिन ब्राइटनेस के मुकाबले में Vivo T4 थोड़ा आगे है, क्योंकि उसकी स्क्रीन 5,000 nits की पीक ब्राइटनेस तक जाती है, जो धूप में भी स्क्रीन को साफ दिखाने में मदद करती है. वहीं, CMF की डिस्प्ले 3,000 nits की ब्राइटनेस देती है.
CMF Phone 2 Pro vs Vivo T4 5G: कीमत
CMF Phone 2 Pro को कंपनी ने 18,999 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया है जबकि Vivo T4 5G थोड़ी ऊंची कीमत 21,999 रुपये पर आता है. बावजूद इसके, दोनों फोन एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देते हैं.
नतीजा ये निकलता है कि अगर आप पावरफुल बैटरी और ब्राइट डिस्प्ले को प्राथमिकता देते हैं तो Vivo T4 आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है. लेकिन अगर आपको बेहतर रियर कैमरा सेटअप, लंबा सॉफ्टवेयर सपोर्ट और यूनिक कलर ऑप्शन चाहिए तो CMF Phone 2 Pro आपके लिए एक बढ़िया डील साबित हो सकता है.
गर्मियों की छुट्टियों में बच्चों के बेहद काम आएंगे ये ऐप्स, खेल-खेल में बढ़ेगा ज्ञान और क्रिएटिविटी
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News