बदल जाएगी देश के रेलवे स्टेशनों की सूरत, PM मोदी 22 मई को करेंगे 103 अमृत भारत स्टेशन का उद्घाटन

Must Read

Last Updated:May 17, 2025, 16:26 ISTAmrit Bharat Station Scheme: प्रधानमंत्री 22 मई को देशभर के 103 अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस अमृत भारत रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे. अमृत भारत योजना के तहत 103 स्टेशनों पर काम पूरा.
हाइलाइट्सPM मोदी 22 मई को 103 अमृत भारत स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे.अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 1300 से ज्यादा स्टेशनों का कायाकल्प होगा.स्टेशनों में वर्ल्ड क्लास सुविधाएं और भारतीय संस्कृति का समावेश होगा.नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को राजस्थान के बीकानेर दौरे पर जाएंगे जहां वो अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर में तैयार किए गए 103 आधुनिक रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे. ये सभी स्टेशन अब वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से युक्त हैं और इनमें भारतीय संस्कृति, विरासत और आधुनिकता का समावेश किया गया है.

रेल मंत्रालय के प्रवक्ता दिलीप कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री बीकानेर के पास पाकिस्तान सीमा से सटे देशनोक रेलवे स्टेशन से इस मेगा प्रोजेक्ट की शुरुआत करेंगे. इसी मंच से वे देशभर के दूसरे 102 स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन भी करेंगे. राजस्थान के देशनोक, बूंदी, मांडलगढ़ और गोगामेड़ी स्टेशनों के अलावा देश के बाकी स्टेशनों को वर्चुअली उद्घाटन करेंगे.

क्या है अमृत भारत स्टेशन योजना?रेलवे मंत्रालय की यह महत्वाकांक्षी योजना देश के 1300 से अधिक रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण से जुड़ी है. इन स्टेशनों को इस तरह से विकसित किया जा रहा है कि वे सिर्फ एक यात्रा का ठिकाना न बनकर अपने-अपने इलाके की संस्कृति, वास्तुकला और परंपरा को दर्शाते हुए यात्रियों को एक अलग अनुभव दे सकें. इन स्टेशनों में यात्रियों के लिए बेहतर वेटिंग एरिया, हाईटेक टिकट काउंटर, कैफेटेरिया, एस्केलेटर, लिफ्ट, डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड, साफ-सुथरे टॉयलेट्स, बेहतर रोशनी और सुरक्षा व्यवस्था जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं. साथ ही इनका डिजाइन स्थानीय कला, इतिहास और संस्कृति को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है.

पाकिस्तान बॉर्डर से सटे स्टेशनों का बढ़ा महत्वइस योजना के तहत कई स्टेशन ऐसे हैं जो पाकिस्तान सीमा के बेहद नजदीक स्थित हैं. ऐसे में इनका सामरिक महत्व भी बढ़ जाता है. बीकानेर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर और जैसलमेर जैसे इलाकों में आधुनिक रेलवे इन्फ्रास्ट्रक्चर का होना न केवल यात्रा को सुविधाजनक बनाएगा बल्कि जरूरत पड़ने पर सुरक्षा और रणनीतिक गतिविधियों में भी अहम भूमिका निभा सकेगा.

ऑपरेशन सिंदूर के बाद सीमावर्ती इलाके में पीएम की दूसरी बड़ी मौजूदगीयह कार्यक्रम ऐसे समय में हो रहा है जब हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर के जरिए एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम किया गया था. ऐसे में प्रधानमंत्री का पाकिस्तान सीमा के पास बीकानेर आना केवल एक विकास यात्रा नहीं बल्कि राष्ट्र को यह संदेश देने जैसा है कि सीमाएं अब सिर्फ सुरक्षा की नहीं विकास की भी प्रतीक बनेंगी.

रेलवे का नया चेहरा, नई पहचानअमृत भारत योजना के स्टेशन न सिर्फ यात्रियों को राहत देंगे बल्कि पर्यटन को बढ़ावा स्थानीय रोजगार के अवसर और क्षेत्रीय विकास को भी गति देंगे. इससे रेलवे का चेहरा बदलेगा और भारत का रेल सिस्टम वर्ल्ड लेवल का बनेगा.
रवि सिंह Special Correspondent रवि सिंह की विशेषज्ञता स्वास्थ्य ,शिक्षा और कृषि मामलों पर है. पिछले डेढ़ सालों से कोविड को लेकर सरकार की नीतियों, दिशा निर्देशों और एक्सक्लूसिव खबरों को प्रमुखता से ब्रेक करते रहे हैं. स्वास्थ्य, ट्रांसपोर्ट, …और पढ़ेंरवि सिंह की विशेषज्ञता स्वास्थ्य ,शिक्षा और कृषि मामलों पर है. पिछले डेढ़ सालों से कोविड को लेकर सरकार की नीतियों, दिशा निर्देशों और एक्सक्लूसिव खबरों को प्रमुखता से ब्रेक करते रहे हैं. स्वास्थ्य, ट्रांसपोर्ट, … और पढ़ेंभारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :New Delhi,Delhihomebusinessबदल जाएगी रेलवे स्टेशनों की सूरत, 22 मई को 103 अमृत भारत स्टेशन का उद्घाटन

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -