Rajasthan: श्रीगंगानगर में पंचायती राज संस्थाओं के उपचुनाव की घोषणा, 8 जून को होगा मतदान; 9 को मतगणना

Must Read

राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पंचायती राज संस्थाओं के उपचुनाव मई 2025 में आयोजित किए जाएंगे। इस संबंध में चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मंजू ने बताया कि श्रीगंगानगर जिले में जिला परिषद, पंचायत समिति, सरपंच और पंच पदों के लिए उपचुनाव संपन्न कराए जाएंगे।

Trending Videos

इन क्षेत्रों में होंगे उपचुनाव

डॉ. मंजू के अनुसार जिले में जिला परिषद सदस्य का चुनाव निर्वाचन क्षेत्र संख्या 16 से होगा। पंचायत समिति सूरतगढ़ के सदस्य का निर्वाचन क्षेत्र संख्या 13 निर्धारित किया गया है। ग्राम पंचायत सिंगरासर के वार्ड संख्या 5, दो एसडी के वार्ड संख्या 6 तथा पंचायत समिति अनूपगढ़ की ग्राम पंचायत 15 एबी में सरपंच पद के लिए भी उपचुनाव कराए जाएंगे।

जिला परिषद और पंचायत समिति के उपचुनाव का कार्यक्रम

इन चुनावों के लिए अधिसूचना 20 मई को जारी की जाएगी। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 26 मई रखी गई है, जिस दिन सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक अभ्यर्थी अपने नामांकन पत्र प्रस्तुत कर सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 27 मई को सुबह 11 बजे से की जाएगी। इसके बाद 28 मई को शाम 3 बजे तक नाम वापसी की जा सकेगी। उसी दिन नाम वापसी की समय-सीमा समाप्त होने के बाद चुनाव प्रतीकों का आवंटन किया जाएगा। मतदान 8 जून को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक कराया जाएगा। इसके अगले दिन, 9 जून को सुबह 9 बजे से मतगणना होगी। जिला परिषद सदस्य की मतगणना जिला मुख्यालय पर तथा पंचायत समिति सदस्य की मतगणना संबंधित पंचायत समिति मुख्यालय पर की जाएगी।

पढ़ें: रणथंभौर टाइगर रिजर्व में वन विभाग की लापरवाही उजागर, ग्रामीणों ने पकड़े शिकारी; दो फरार

जिला प्रमुख, प्रधान और उपप्रधान के उपचुनाव

जिला प्रमुख, प्रधान एवं उपप्रधान पदों के लिए उपचुनाव 10 जून को होंगे। उस दिन सुबह 9 बजे बैठक की सूचना जारी की जाएगी। बैठक सुबह 10 बजे शुरू होगी। नाम निर्देशन पत्र और प्रस्ताव सुबह 11 बजे तक लिए जाएंगे, जिसके बाद 11:30 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। दोपहर 1 बजे तक नाम वापसी की जा सकेगी। नाम वापसी की समयसीमा पूरी होते ही अभ्यर्थियों की अंतिम सूची जारी कर चुनाव चिन्हों का आवंटन कर दिया जाएगा। यदि आवश्यक हुआ तो मतदान उसी दिन दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक कराया जाएगा। मतदान समाप्त होते ही मतगणना की जाएगी।

सरपंच और पंच पदों के उपचुनाव का शेड्यूल

सरपंच एवं पंच पदों के लिए भी 20 मई को सार्वजनिक सूचना जारी की जाएगी। नामांकन पत्र 26 मई को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 27 मई को सुबह 10 बजे से की जाएगी और उसी दिन दोपहर 3 बजे तक नाम वापसी की जा सकेगी। इसके बाद चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए जाएंगे। इन पदों के लिए भी मतदान 8 जून को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक कराया जाएगा। मतदान की समाप्ति के तुरंत बाद संबंधित पंचायत मुख्यालय पर मतगणना की जाएगी।

निष्पक्षता से कराने होंगे चुनाव

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मंजू ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि उपचुनाव की पूरी प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जाए। साथ ही उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि सभी गतिविधियां निर्धारित तिथियों और समयसीमा के भीतर ही पूरी हों।

 

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -