आईपीएल 2025 के बाद मनीष पांडे और रविचंद्रन अश्विन सहित 5 भारतीय खिलाड़ी शायद ही अगले सीजन में खेलते दिखे. इन सभी खिलाड़ियों न खेलने की वजह उम्र के साथ-साथ प्रदर्शन भी हो सकता है. इस लिस्ट में 43 साल के एमएस धोनी का नाम नहीं है.

अश्विन इस साल आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेल रहे हैं. 38 साल के अश्विन का प्रदर्शन इस सीजन में काफी खराब रहा है. उन्होंने 8 मैचों में 48.4 की औसत से सिर्फ 5 विकेट लिए हैं.

मनीष पांडे को पिछले कुछ सीजन से ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला है. 35 साल के मनीष का इस दौरान प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा है. इस सीजन केकेआर के लिए मनीष सिर्फ दो मैच खेले हैं. वह शायद ही अगले सीजन में खेलते दिखे.

ईशांत शर्मा इस सीजन में गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहे हैं. 36 साल के ईशांत ने इस सीजन में काफी खराब गेंदबाजी की है. उन्होंने 7 मैचों में 51.25 की औसत से सिर्फ 4 विकेट लिए हैं.

तेज गेंदबाज मोहित शर्मा का ये आखिरी सीजन हो सकता है. इस साल उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. दिल्ली कैपिटल्स के लिए मोहित ने 7 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 105 की औसत से सिर्फ दो विकेट लिए हैं.

संदीप शर्मा पिछले तीन साल से राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा हैं. हालांकि ये सीजन उनका आखिरी हो सकता है. क्योंकि इस सीजन में उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा है. संदीप ने 10 मैचों में लगभग 40 की औसत से सिर्फ 9 विकेट लिए हैं.
Published at : 17 May 2025 03:52 PM (IST)
आईपीएल फोटो गैलरी
आईपीएल वेब स्टोरीज
sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig
English News