पैसों के लिए जादू दिखा रहे ‘बागबान’ फेम अमन वर्मा! बोले- ‘पापी पेट का सवाल है’

Must Read

Aman Verma Viral Video: बॉलीवुड हो या टीवी इंडस्ट्री, कई कलाकारों को स्टारडम के बाद डाउनफॉल का सामना करना पड़ा है. ऐसे में एक्टर्स एक्टिंग छोड़ दूसरे ऑप्शन तलाश करने लगते हैं. वहीं हाल ही में ‘बागबान’ फेम एक्टर अमन वर्मा का एक वीडियो सामने आया है जिसे देखकर लग रहा है कि एक्टर अब जादूगर बन गए हैं और जादूगरी दिखा रहे हैं.

अमन वर्मा ने कुछ दिनों पहले ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया था. इस वीडियो में एक्टर जादू से बोतल गायब करने की ट्रिक दिखाते नजर आ रहे हैं. वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘खैर, यहीं से मैंने जादूगर बनने के गुर सीखे. थोड़ा मुश्किल था, लेकिन कामयाब रहा. ये सब हाथों की सफाई में है. देवियों और सज्जनों, जादूगर आ गया है, जिसका नाम है- अमन यतन वर्मा.’

‘पापी पेट का सवाल है’
अमन वर्मा का ये वीडियो देखकर फैंस हैरान हैं और इसपर रिएक्ट भी कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा- भाई साहब ये किस लाइन में आ गए आप. इसपर अमन ने जवाब दिया- पापी पेट का सवाल है दोस्त, क्या करें? वहीं दूसरे यूजर्स ने अमन वर्मा के जादूगर बनने पर अफसोस जताया है. एक शख्स ने कमेंट किया- इतने टैलेंटेड एक्टर को क्या करना पड़ता है, मुझे उसके लिए दुख हो रहा है. इसके अलावा कमेंट्स में फैंस अमन वर्मा के करियर में निभाए गए रोल्स को याद करते नजर आए.

पैसों के लिए जादू दिखा रहे 'बागबान' फेम अमन वर्मा! बोले- 'पापी पेट का सवाल है

फैंस को याद आए अमन वर्मा के किरदार
एक फैन ने लिखा- ‘फिर भी हमारे प्रिय शो खुल जा सिम सिम पर आपकी ऑरा से बेहतर नहीं है.’ दूसरे ने कहा- ‘बचपन में सीरियल और सिनेमा में अमन वर्मा थे, उनकी फिल्म अंदाज में लारा दत्त के साथ क्या फिल्म थी.’ इसके अलावा एक शख्स ने कमेंट किया- ‘आपका एक और टीवी क्लासिक हुआ करता था जिसका नाम था “जादू”, बचपन में इसे बहुत पसंद करता था.’


पैसों के लिए जादू दिखा रहे 'बागबान' फेम अमन वर्मा! बोले- 'पापी पेट का सवाल है

अमन वर्मा का एक्टिंग करियर
अमन वर्मा के एक्टिंग करियर की बात करें तो वे क्योंकि सास भी कभी बहू से काफी फेमस हुए थे. उन्होंने ‘बागबान’, ‘संघर्ष’ और ‘अंदाज’ जैसी फिल्मों में काम किया है. साल 2003 में उनका एक कास्टिंग काउच स्टिंग ऑपरेशन वीडियो सामने आया था जिसका उनके करियर पर काफी असर पड़ा.

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -