क्या आप जानते हैं किस देश में हैं सबसे ज्यादा स्मार्टफोन यूजर्स? जानें पूरी जानकारी

Must Read

अगर हम आंकड़ों की बात करें तो चीन वो देश है जहां सबसे अधिक स्मार्टफोन यूजर्स पाए जाते हैं. चीन की विशाल जनसंख्या और तकनीक के प्रति बढ़ती जागरूकता ने इसे इस सूची में सबसे ऊपर पहुंचा दिया है. एक रिपोर्ट के अनुसार, चीन में लगभग 100 करोड़ (1 बिलियन) से ज्यादा लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं.चीन के बाद भारत इस सूची में दूसरे स्थान पर आता है. भारत में स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ रही है और यह संख्या अब 70 करोड़ (700 मिलियन) से भी अधिक हो चुकी है. भारत में डेटा की सस्ती दरें, किफायती स्मार्टफोन और इंटरनेट की पहुंच ने इसे संभव बनाया है. खासतौर पर युवा पीढ़ी में स्मार्टफोन का क्रेज दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है.तीसरे स्थान पर है अमेरिका, जहां करीब 30 करोड़ (300 मिलियन) यूजर्स स्मार्टफोन का उपयोग करते हैं. यहां की जनसंख्या भले ही भारत और चीन जितनी नहीं है, लेकिन स्मार्टफोन की पहुंच लगभग हर व्यक्ति तक है.इसके अलावा इंडोनेशिया, ब्राजील, रूस और जापान जैसे देश भी स्मार्टफोन यूजर्स के मामले में आगे हैं, लेकिन चीन और भारत का मुकाबला करना उनके लिए अभी मुश्किल है.भारत और चीन जैसे देशों में स्मार्टफोन केवल एक गैजेट नहीं, बल्कि रोजमर्रा की जरूरत बन चुका है. सरकारी सेवाओं से लेकर शिक्षा, स्वास्थ्य, नौकरी और एंटरटेनमेंट तक, हर क्षेत्र में स्मार्टफोन का दखल तेजी से बढ़ रहा है.कहा जा सकता है कि आने वाले समय में स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या और भी ज्यादा बढ़ेगी, खासतौर पर भारत जैसे देशों में, जहां टेक्नोलॉजी का विकास तेजी से हो रहा है. लेकिन फिलहाल, स्मार्टफोन इस्तेमाल के मामले में चीन सबसे ऊपर है.

Published at : 17 May 2025 02:51 PM (IST)
Tags : Smartphone Users TECH NEWS HINDI

टेक्नोलॉजी फोटो गैलरी

टेक्नोलॉजी वेब स्टोरीज

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -