आरसीबी ने अभी तक आईपीएल का खिताब नहीं जीता है। इसके बावजूद लीग की सर्वाधिक लोकप्रिय टीमों में उसका नाम शुमार है। इसकी वजह हैं विराट कोहली। विराट मौजूदा समय के सर्वाधिक लोकप्रिय खिलाड़ियों में शामिल हैं।
आईपीएल 2025 लगभग 10 दिन के अंतराल के बाद फिर से शुरू हो रहा है। शनिवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी और केकेआर के बीच सीजन का 58वां मैच खेला जाएगा। आईपीएल के 18 साल के इतिहास में एम चिन्नास्वामी में पहली बार लाल की जगह सफेद जर्सी का बोलबाला नजर आ सकता है।
आरसीबी ने अभी तक आईपीएल का खिताब नहीं जीता है। इसके बावजूद लीग की सर्वाधिक लोकप्रिय टीमों में उसका नाम शुमार है। इसकी वजह हैं विराट कोहली। विराट मौजूदा समय के सर्वाधिक लोकप्रिय खिलाड़ियों में शामिल हैं। उनके चाहने वाले हर जगह हैं और आरसीबी फैंस में तो कोहली को लेकर दीवानगी जगजाहिर है। इस दीवानगी की एक झलक आज के मुकाबले में भी देखने के लिए मिल सकती है। आईपीएल मैचों में अक्सर देखा जाता है कि जिस टीम का होम मैच होता है, स्टेडियम में मौजूद अधिकांश फैंस उसकी ही जर्सी पहने होते हैं। ऐसे ही आरसीबी के मैचों में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम लाल रंग में रंगा नजर आता है क्योंकि होम टीम की जर्सी का रंग भी लाल है। हालांकि 17 मई के मैच के दौरान स्टेडियम में सफेद रंग की जर्सी पहने ढेरों फैंस दिख सकते हैं।
दरअसल, विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से 12 मई को संन्यास की घोषणा कर दी थी। यह अचानक घोषणा कोहली के फैंस के लिए बेहद निराशाजनक थी। विराट के फैंस चाहते थे कि वे अगले कुछ साल तक टेस्ट खेलें और अपना आखिरी टेस्ट खेलते हुए यादगार विदाई लें। लेकिन ऐसा मौका फैंस को नहीं मिला। विराट ने इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। टेस्ट से संन्यास के बाद विराट पहला मैच खेलेंगे। इसलिए माना जा रहा है कि शनिवार को विराट फैंस एम चिन्नास्वामी स्टेडियम को सफेद रंग से रंग देंगे। विराट को फेयरवेल देने के लिए फैंस आरसीबी की लाल जर्सी की जगह टेस्ट क्रिकेट की उजली जर्सी में नजर आ सकते हैं। सोशल मीडिया पर विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हजारों फैंस ने टेस्ट जर्सी खरीदी है।
विराट का आईपीएल 2025 में बेहतरीन प्रदर्शन रहा है। विराट 11 मैचों की 11 पारियों में 7 अर्धशतक लगाते हुए 143 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से और 63.13 की औसत से 505 रन बना चुके हैं और सीजन के चौथे श्रेष्ठ स्कोरर हैं। केकेआर के खिलाफ होने वाले मैच में उनके पास ऑरेंज कैप अपने नाम करने का मौका है। फिलहाल मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव के पास ऑरेंज कैप है जिन्होंने इस सीजन में अभी तक 510 रन बनाए हैं।
आरसीबी और केकेआर के बीच होने वाला यह मैच बेहद अहम है। आरसीबी इस मैच को जीतकर प्लेऑफ में आधिकारिक रूप से प्रवेश कर लेगी, वहीं केकेआर जीत के साथ अपनी प्लेऑफ की संभावना को बरकरार रखना चाहेगी। आरसीबी 11 मैच में 8 जीत के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। वहीं केकेआर 12 मैच में 5 जीत और एक ड्रॉ के साथ 11 अंक लेकर छठे स्थान पर है।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig
English News