‘महारानी 4’ से पहले हुमा कुरैशी का बड़ा खुलासा, कहा- फीमेल एक्टर्स को नहीं मिलती बराबरी | huma-qureshi-pay-gap-maharani-4-ott-bollywood-equal-pay-debate

Must Read

इसके बावजूद हुमा को मेल एक्टर्स की तुलना में कम फीस मिलती है, जिस पर अब उन्होंने खुलकर बात की है।

यह भी पढ़ें

रेप केस में एजाज खान की मुश्किलें बढ़ीं, जमानत याचिका खारिज होते ही एक्टर फरार!

हुमा ने उठाया फीस में भेदभाव का मुद्दा

Huma Qureshi in JLF (Pic Credit- Dinesh Dabi)

इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में हुमा ने कहा- “महारानी सबसे ज्यादा देखी गई सीरीज है, लेकिन मुझे पुरुष एक्टर्स के मुकाबले काफी कम पैसे मिलते हैं।”

यह भी पढ़ें

Video: लिवर ट्यूमर की सर्जरी के लिए अस्पताल पहुंची Dipika Kakar, पति शोएब भी दिखे साथ

हुमा ने बताया कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कुछ मेल एक्टर्स को 45 करोड़ रुपये तक की फीस दी जाती है, जबकि फीमेल एक्टर्स को उतनी नहीं मिलती। उन्होंने इस फर्क पर सवाल उठाते हुए समानता की मांग की।

ओटीटी पर भी भेदभाव जारी

हुमा कुरैशी ने ये भी कहा कि ओटीटी ने उनके जैसे कलाकारों के लिए नए मौके जरूर खोले हैं। जयदीप अहलावत, शेफाली शाह और हुमा कुरैशी जैसे नाम अब मजबूत कहानियों का हिस्सा बन रहे हैं। उन्होंने प्लेटफॉर्म की तारीफ की, लेकिन ये भी कहा कि यहां सैलरी में भेदभाव। एक्ट्रेस ने साथ ही उम्मीद जताई कि बातचीत और बहस से बदलाव जरूर आएगा।

उन्होंने यहां यंग गर्ल के किरदार निभाने पर जोर यानी प्रेशर दिए जाने पर भी बात की। एक्ट्रेस ने कहा-”’कम उम्र के किरदार निभाने का बोझ हमेशा लड़कियों पर ही क्यों पड़ता है? हमसे क्यों उम्मीद की जाती है कि हम अपनी उम्र से कम उम्र की दिखने की कोशिश करें?”

जल्द आ रही है ‘महारानी 4’

हुमा ने ये भी कन्फर्म किया कि वेब सीरीज ‘महारानी’ का चौथा सीजन जल्द आने वाला है, जिसमें वे फिर से रानी भारती का किरदार निभाएंगी।

हुमा कुरैशी की आने वाली फिल्में

‘महारानी 4’ के अलावा हुमा कुरैशी के पास कई फिल्में भी हैं। जैसे टॉक्सिक, जिसमें यश लीड रोल में हैं। इसके अलावा उनके पास पूजा मेरी जान और गुलाबी जैसी फिल्में भी पाइपलाइन में हैं। 

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -