काम में AI का सहारा? साथियों को लग सकता आप हैं ‘कामचोर’! स्टडी में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Must Read

AI in Work: ऑफिस में ChatGPT, Gemini या Copilot जैसे AI टूल्स का इस्तेमाल कर रहे हैं? तो ज़रा संभल जाइए, एक नई रिसर्च के मुताबिक, आपके सहकर्मी आपको मेहनती और होशियार नहीं बल्कि ‘आलसी’ और ‘अकुशल’ समझ सकते हैं. ये स्टडी अमेरिका की ड्यूक यूनिवर्सिटी द्वारा फंड की गई और Proceedings of the National Academy of Sciences में प्रकाशित हुई है. इसमें यह बताया गया है कि भले ही AI से काम की रफ्तार और प्रोडक्शन बढ़ती हो लेकिन ऑफिस में इसका एक सामाजिक नुक़सान भी है जो लोगों की नज़रों में आपकी छवि बिगड़ सकती है.
रिसर्च में हुआ खुलासा
जानकारी के मुताबिक, इस रिसर्च में 4,400 प्रतिभागियों पर चार अलग-अलग ऑनलाइन प्रयोग किए गए. पहले एक्सपेरिमेंट में, लोगों से पूछा गया कि अगर वे प्रोजेक्ट पूरा करने के लिए AI का सहारा लें तो उनके सहयोगी उन्हें कैसे देखेंगे. ज़्यादातर लोगों ने माना कि उन्हें ‘कामचोर’, ‘कम मेहनती’, और ‘कम काबिल’ समझा जाएगा. कुछ ने यहां तक कहा कि ऐसे कर्मचारी आसानी से बदले जा सकते हैं.
दूसरे टेस्ट में प्रतिभागियों से कहा गया कि वे उन सहकर्मियों का वर्णन करें जो AI टूल्स का इस्तेमाल करते हैं. जवाबों में ये लोग ‘निर्भर’, ‘कम आत्मविश्वासी’ और ‘असहाय’ कहे गए.
तीसरे चरण में, लोगों को मैनेजर बनाकर एक सिचुएशन दी गई जहां उन्हें नए कर्मचारियों को हायर करना था. जिन्होंने बताया कि वे AI टूल्स का इस्तेमाल करते हैं, उनकी भर्ती की संभावना कम थी. लेकिन जब मैनेजर खुद AI यूज़र हो, तो फर्क नहीं पड़ा कि उम्मीदवार AI का इस्तेमाल करता है या नहीं.
चौथे और अंतिम एक्सपेरिमेंट में यह देखा गया कि अगर AI टूल काम के लिए उपयुक्त है और प्रदर्शन पर सकारात्मक असर डालता है तो नकारात्मक सोच लगभग गायब हो जाती है.
क्या एआई का इस्तेमाल है जरूरी
ये स्टडी बताती है कि ऑफिस में AI का प्रयोग भले ही आपके काम को आसान बनाए लेकिन बाकी लोग आपको कैसे देखते हैं, इससे आपके करियर पर असर पड़ सकता है. जब तक समाज की सोच नहीं बदलती, तब तक AI का खुले तौर पर इस्तेमाल करना थोड़ा जोखिम भरा हो सकता है. हालांकि आज की बदलती दुनिया को देखते हुए एआई का इस्तेमाल लोगों की जरूरत बन चुका है.

Technical Guruji या Carryminati! यूट्यूब कमाई में कौन है आगे, यहां जानें पूरी जानकारी

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -