Hanumangarh News: रतनपुरा चौराहे पर निजी बस में लगी आग, गनीमत रही कि हादसे के समय नहीं था कोई यात्री

Must Read

हनुमानगढ़ जिले में संगरिया तहसील के अंतर्गत आने वाले गांव रतनपुरा चौराहे पर शुक्रवार सुबह एक निजी बस में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि बस कुछ ही मिनटों में पूरी तरह जलकर खाक हो गई। हालांकि स्थानीय दुकानदारों, ग्रामीणों और पावर प्लांट से पहुंचे दमकलकर्मियों की तत्परता से लगभग 20 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

Trending Videos

जानकारी के अनुसार, यह बस पिंकी ट्रेवल्स, जोधपुर की थी, जो प्रतिदिन संगरिया के ऊधम सिंह चौक से जोधपुर की ओर अप-डाउन करती है। स्थानीय निवासी रुपिंद्र मान ने बताया कि बस चालक प्रतिदिन इस बस को रतनपुरा चौराहे की एक गली में खड़ा करके चला जाता था। शुक्रवार सुबह भी बस वहीं खड़ी थी कि करीब 10 बजे उसमें अचानक आग भड़क उठी। आग लगते ही चौराहे पर हड़कंप मच गया।

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी बीकानेर से 103 रेलवे स्टेशनों का करेंगे वर्चुअल उद्घाटन, करणी माता के दर्शन करने जाएंगे

स्थानीय दुकानदार और आसपास के ग्रामीण तत्काल मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास करने लगे। इसी दौरान पावर प्लांट से दमकलकर्मी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने मोर्चा संभालते हुए आग पर काबू पाया, लेकिन जब तक आग बुझाई जाती तब तक बस पूरी तरह जलकर नष्ट हो चुकी थी। घटना के कारणों का पता फिलहाल नहीं चल सका है। प्रारंभिक अनुमान है कि बस में किसी तकनीकी खराबी या शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी हो सकती है। पुलिस प्रशासन द्वारा जांच जारी है।

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -