विदेश से मंगाता था हमर, लैंड क्रूजर और रॉल्स रॉयस, बशारत खान के 100 करोड़ के स्कैम ने चौंकाया

Must Read

Luxury Car Dealer Arrested: हैदराबाद के एक लग्जरी कार डीलर को गुरुवार (15 मई, 2025) को गुजरात में गिरफ्तार किया गया. उसे करीब 100 करोड़ रुपये की कस्टम ड्यूटी चोरी के मामले में कथित संलिप्तता के लिए गिरफ्तार किया गया. अधिकारियों ने बताया कि ‘कार लाउंज’ शोरूम के मालिक बशारत खान ने विदेश से इम्पोर्ट होने वाली लग्जरी कारों की कीमत कम आंकने में अहम भूमिका निभाई. कुछ मामलों में तो कारों की कीमत उनकी वास्तविक कीमत से करीब 50 फीसदी कम आंकी गई.
राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के मुताबिक, बशारत खान ने हाई कस्टम ड्यूटी से बचने के लिए फर्जी दस्तावेजों और कम कीमत वाले चालान का इस्तेमाल किया.   शुरुआती जांच से पता चला है कि लग्जरी वाहन संयुक्त राज्य अमेरिका और जापान जैसे देशों से मंगाए गए थे. उन्हें दुबई या श्रीलंका के रास्ते भेजा गया, जहां इंडियन रोड रिक्वायरमेंट को पूरा करने के लिए वाहनों को बाएं हाथ से दाएं हाथ में बदला गया. फिर फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल करके वाहनों को भारत में आयात किया गया.
हमर, लैंड क्रूजर और रॉल्स रॉयस जैसी महंगी कारें करता था इम्पोर्ट
अधिकारियों ने अब तक कम से कम 30 हाई-एंड वाहनों के अवैध आयात की पहचान की है. इनमें हमर ईवी, कैडिलैक एस्केलेड, रॉल्स-रॉयस, लेक्सस, टोयोटा लैंड क्रूजर और लिंकन नेविगेटर जैसे मॉडल शामिल हैं. बशारत खान पिछले 10 सालों से हैदराबाद में लक्जरी कारों का शोरूम चला रहा है. हालांकि उस पर 8 वाहनों के आयात का आरोप है, जिन पर 7 करोड़ से भी ज्यादा कस्टम ड्यूटी चोरी की गई. कार लाउंज शोरूम में एक वर्कशॉप भी थी, जहां वाहनों में बड़े पैमाने पर मोडिफिकेशन किया जाता था.
पॉलिटिकल लोगों को बेचीं महंगी गाडियां
खान को कथित तौर पर उसके बिजनेस पार्टनर डॉ. अहमद की ओर से मदद मिली थी. अहमद ने भी अपने फार्महाउस में कई इम्पोर्टेड लक्जरी वाहन रखे थे. डीआरआई अधिकारियों ने बताया कि खान के कारोबार में तब उछाल आया जब उसने कई प्रभावशाली राजनीतिक संपर्क बनाए और उन्हें महंगी गाड़ियां बेचीं. इनमें से कई ग्राहकों ने कथित तौर पर करों से बचने के लिए खान को नकद भुगतान किया.
अधिकारियों ने बताया कि इम्पोर्ट नेटवर्क हैदराबाद, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, बेंगलुरु और दिल्ली तक फैला हुआ है. उन्होंने बताया कि खान को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान, चीन, तुर्किए और अजरबैजान को लगेगा सदमा, Chandrayaan-5 की तैयारी शुरू, भारत ने कर लिया ये बड़ा काम

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -