याचिका में मांग की गई है कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एआई जेनरेटेड या डीपफेक (DeepFake) कंटेंट की पहचान करने और उसे हटाने के लिए नियम बनाए जाएं। इसमें केंद्र सरकार और चुनाव आयोग को पक्षकार बनाया गया है।
ये सभी एक्ट्रेस हो चुकी हैं डीपफेक वीडियो का शिकार
कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों जैसे रश्मिका मंदाना, नोरा फतेही, आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ और प्रियंका चोपड़ा के डीपफेक वीडियो वायरल हुए हैं, जिनमें उनके चेहरे को अश्लील या भ्रामक कंटेंट में इस्तेमाल किया गया। इससे न केवल उनकी छवि को नुकसान पहुंचा, बल्कि उनकी निजता का भी घोर उल्लंघन हुआ।
डीपफेक वीडियो को लेकर क्या बोलीं हेमा मालिनी
अभिनेत्री और भाजपा से मथुरा की सांसद हेमा मालिनी ने हाल ही में डीपफेक पर चिंता जाहिर करते हुए इसका मुद्दा लोकसभा में उठाया था। उन्होंने कहा था, “एक्टर्स ने वर्षों की मेहनत से अपनी पहचान बनाई, लेकिन डीपफेक के जरिए फर्जी वीडियो बनाकर उनकी छवि को धूमिल किया जा रहा है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैलते हैं और पीड़ितों के मन पर गहरा असर डालते हैं।
सिर्फ एक्ट्रेस ही नहीं कई नामचीन लोग का हो चुका है फर्जी वीडियो वायरल
भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली से लेकर सचिन तेंदुलकर, टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन दिवंगत रतन टाटा, इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति का भी फेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
बता दें, डीपफेक की समस्या वैश्विक और गंभीर बनती जा रही है। तकनीक के जरिए किसी तस्वीर या वीडियो में किसी व्यक्ति की जगह अन्य व्यक्ति की तस्वीर लगा दी जाती है। इससे किसी को भी गुमराह किया जा सकता है और गलत सूचना फैलाई जा सकती है। डीपफेक वीडियो एक बार पोस्ट हो जाए तो शिकायत की जा सकती है। इस पर 72 घंटे में कार्रवाई भी होती है, लेकिन नुकसान यह है कि तब तक वीडियो सोशल मीडिया पर कई बार शेयर हो चुका होता है।
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News