IRFC के शेयर में बुलिश रिवर्सल पैटर्न, ब्रेकआउट के बाद रुकने नहीं वाला ये स्टॉक, जानिए अहम लेवल

Must Read

IRFC share price : इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन (IRFC) के शेयरों में बीते कुछ दिनों में जबरदस्त तेजी देखी गई है. पिछले 5 ट्रेडिंग सेशन्स में इसके शेयर 10 फीसदी से ज्यादा बढ़े हैं, जिससे यह पब्लिक सेक्टर की सबसे ज्यादा नजरों में आने वाली कंपनियों में से एक बन गई है. इस तेजी के पीछे दो अहम वजहें हैं- पहली टेक्निकल संकेत, और दूसरी भारत में रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर पर हो रहा बड़ा खर्च.

stocktwits की एक रिपोर्ट के अनुसार, सेबी रजिस्टर्ड एडवाइजर प्रमिला बालक्कला ने IRFC को एक मजबूत सरकारी कंपनी बताया है, जो भारतीय रेलवे के लिए फाइनेंस उपलब्ध कराने का एकमात्र जरिया है. इसका मतलब है कि कंपनी का इस क्षेत्र में एक तरह से एकाधिकार है और सरकार इसे 100% गारंटी देती है. इसके साथ ही कंपनी को रेलवे से लंबी अवधि के लिए तय किराए की कमाई होती रहती है, जिससे उसकी आमदनी में स्थिरता बनी रहती है.

IRFC देती है बढ़िया डिविडेंड, अभी सस्ता

IRFC निवेशकों को अच्छा डिविडेंड भी देती है, इसकी प्रॉफिट मार्जिन अच्छी है और फिलहाल यह शेयर सस्ते वैल्यूएशन पर उपलब्ध है. इसका P/E रेशियो 8.9 है, जो बताता है कि शेयर अब भी सस्ता है और लंबी अवधि के लिए अच्छा मौका हो सकता है.

IRFC : टेक्निकल्स में भी मजबूत संकेत

टेक्निकल्स के नजरिए से भी IRFC के शेयर में मजबूती के संकेत मिल रहे हैं. प्रमिला का कहना है कि इसका RSI यानी रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स 53.2 तक पहुंच गया है और शेयर में वॉल्यूम भी बढ़ रहा है, जो बताता है कि लोग इसे खरीद रहे हैं. शेयर अपने 20 दिन और 50 दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर ट्रेड कर रहा है, जो निकट भविष्य में तेजी का संकेत देता है.

100 के आसपास खरीदना पसंद करते हैं बड़े इंस्टीट्यूट

उन्होंने यह भी बताया कि 100–95 का स्तर पर बड़े इंस्टीट्यूट इस शेयर को खरीदना पसंद करते हैं. अगर शेयर 130 रुपये से ऊपर मजबूती के साथ निकल जाता है तो 165–180 रुपये तक तेजी आ सकती है. लंबी अवधि में 200–230 रुपये तक का टारगेट संभव है, यानी यहां से 80% तक की बढ़ोतरी की संभावना बन सकती है.

इसी रिपोर्ट में एक और तकनीकी विश्लेषक अनुपम बाजपेई के हवाले से लिखा गया है कि हाल ही में IRFC ने 126 रुपये का एक अहम रेजिस्टेंस स्तर पार किया है. यह “राउंडिंग बॉटम पैटर्न” के बाद आया है और वॉल्यूम भी मजबूत रहा है. यह एक क्लासिक “बुलिश रिवर्सल” यानी तेजी की वापसी का पैटर्न माना जाता है. उनका टारगेट 136 है और अब 126 का स्तर सपोर्ट बन गया है.

भारत में रेलवे को लेकर हो रहे बड़े प्रोजेक्ट्स जैसे बुलेट ट्रेन और रेलवे लाइन का विद्युतीकरण कंपनी के लिए मददगार साबित हो सकते हैं. हालांकि शेयर साल की शुरुआत से अब तक 13 फीसदी गिर चुका है, लेकिन अब इसमें तेजी की वापसी के मजबूत संकेत मिल रहे हैं.

(Disclaimer: यहां बताए गए स्‍टॉक्‍स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह के लाभ या हानि के लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -