Last Updated:May 16, 2025, 12:40 ISTCryptocurrency ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म Coinbase साइबर अटैक का शिकार हो गया है और ये खुलासा खुद उसी ने ही किया है. इस साइबर अटैक की वजह से प्लेटफॉर्म को बड़ा वित्तीय नुकसान झेलना पड़ा है. हाइलाइट्सकॉइनबेस साइबर अटैक का शिकार हुआ.हैकर्स ने 20 मिलियन डॉलर की फिरौती मांगी.कॉइनबेस को 180-400 मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ.क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म Coinbase ने खुलासा किया कि हाल ही में वो साइबर हमले का शिकार हुआ है. उसे 180 मिलियन डॉलर से 400 मिलियन डॉलर तक का वित्तीय नुकसान हुआ है. इस घटना में सीमित संख्या में यूजर्स की पर्सनल जानकारी को भी उजागर किया है. सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन के साथ एक फाइलिंग में कॉइनबेस ने कहा कि 11 मई को उसे एक व्यक्ति से एक ईमेल मिला. उस मेल में कहा गया था कि उन्होंने कंपनी के इंटर्नल डॉक्यूमेंट्स के कुछ खास यूजर्स के अकाउंट्स से जुड़े डेटा भी निकाले हैं. इनमें कॉइनबेस के ग्राहक सहायता और अकाउंट मैनेजमेंट सिस्टम से संबंधित जानकारी भी शामिल थी.
ईमेल में ये भी लिखा गया कि प्लैटफॉर्म अगर उन्हें फिरौती नहीं देता है, तो उसके पास मौजूद सभी डेटा को वो सार्वजनिक कर देगा. हालांकि, कॉइनबेस ने कहा है कि धमकी के बावजूद उसने मांग नहीं मानी और इंवेटिगेशन कराया.
It’s time to get stablecoin legislation passed to create clear rules for crypto in America.52m Americans have used crypto and want to see regulatory clarity. pic.twitter.com/IeLYaxan5b
— Brian Armstrong (@brian_armstrong) May 14, 2025
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News